गूगल इंडिया ने फिर दिया झटका, सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

MediaIndiaLive

Google India fires hundred’s of employees; CEO Sundar Pichai writes to laid-off employees

Google employees get another shock, After layoffs, fewer promotions this year
Google employees get another shock, After layoffs, fewer promotions this year

गूगल इंडिया ने फिर दिया झटका, सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

Google India fires hundred’s of employees; CEO Sundar Pichai writes to laid-off employees

गूगल इंडिया ने कथित तौर पर अलग-अलग डिपॉर्टमेंट से 453 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। गूगल ने अपने कर्मचारियों को उनकी बर्खास्तगी की सूचना डाक से दी है। यह कार्रवाई गुरुवार की देर रात की बताई जा रही है।

बिजनेसलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल इंडिया के कंट्री हेड और वाइस प्रेसिडेंट संजय गुप्ता ने मेल के जरिए जानकार दी है। पिछले महीने गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट इंक ने घोषणा की कि कंपनी वैश्विक स्तर पर अपने कुल कर्मचारियों का 6 प्रतिशत कम करेगी। यानी कुल 12,000 कर्मचारियों की नौकरी छिनेगी। अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि 453 लोगों की छंटनी में 12,000 नौकरी में कटौती शामिल है या छंटनी का एक नया दौर शुरू हो गया है।

यह स्पष्ट नहीं है कि विश्व स्तर पर कितने कर्मचारी प्रभावित हुए हैं, या इसमें और छंटनी होगी या नहीं। रिपोर्ट के मुताबिक मेल में अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई के कुछ इनपुट भी शामिल थे। वह उन फैसलों की पूरी जिम्मेदारी लेने के लिए सहमत हो गए, जिनके कारण कंपनी को छंटनी करनी पड़ी।

बता दें टेक कंपनियां आर्थिक मंदी के बहाने नौकरियां छीन रही हैं। इसमें छंटनी का सहारा लेने वाली गूगल एकमात्र टेक कंपनी नहीं है। अमेजन ने भी अपने कार्यबल से 18,000 लोगों को हटाने की योजना बनाई है, जो 10,000 कर्मचारियों के पिछले अनुमान से काफी अधिक है। जबकि, फेसबुक यानी मेटा ने 13,000 कर्मचारियों की छंटनी कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अब इंडोनेशिया में आया 6.1 तीव्रता का तेज़ भूकंप

6.1-magnitude quake hits Indonesia
Earthquakes hit Manipur, no damage reported yet

You May Like

error: Content is protected !!