फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा जल्द ही दूसरे दौर की छंटनी शुरू करने जा रही है। इस दौरान 10 हजार कर्मचारियों को निकाला जाएगा।
Facebook parent Meta to lay off 10,000 workers, won’t fill 5,000 open jobs
Facebook-parent Meta Platforms said it would cut 10,000 jobs, just four months after it let go 11,000 employees; first big tech company to announce a second round of mass layoffs
फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा जल्द ही दूसरे दौर की छंटनी शुरू करने जा रही है। इस दौरान 10 हजार कर्मचारियों को निकाला जाएगा। इसके अलावा पांच हजार अतिरिक्त ओपन भर्तियों को भी बंद किए जाने का ऐलान किया गया है। दावा किया जा रहा है कि इस छंटनी से कंपनी को तीन से पांच बिलियन डॉलर की बचत होगी।
चार महीने मेटा से 11 हजार कर्मचारियों की नौकरी गई थी। छंटनी को लेकर मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने एक संदेश भी जारी किया है।
यह भी पढ़ें… छंटनी का दौर जारी, Meta फिर कई कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी
यह भी पढ़ें… फिनटेक फर्म एफर्म ने 19 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी की
यह भी पढ़ें… ट्विटर-फेसबुक-अमेजन के बाद गूगल में भी छंटनी, अल्फाबेट 10000 कर्मचारियों को निकालेगी
मार्क जुकरबर्ग ने संदेश में ये कहा
मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने अपने संदेश में कहा कि कंपनी अपने कर्मचारियों की संख्या को कम करने जा रही है। ये वो समय है, जिसकी आपको उम्मीद करनी चाहिए। अगले कुछ महीनों में हम कम प्राथमिकता वाली परियोजनाओं को रद्द करने, भर्ती कम करने जैसी चीजों पर काम करेंगे।
पिछले साल 11 हजार कर्मचारियों की हुई थी छंटनी
बता दें कि मेटा ने पिछले साल लगभग 11,000 नौकरियों की छंटनी की थी जो कुल कार्यरत कर्मचारियों का करीब 13 प्रतिशत था। इस साल भी इतनी ही संख्या में छंटनी की बात कही जा रही है।
बता दें कि Amazon.com Inc., Microsoft Corp. समेत अन्य प्रौद्योगिकी कंपनियों ने इस साल हजारों नौकरियों में कटौती की है। Layoffs.fyi के अनुसार, 2022 के बाद से छंटनी की संख्या लगभग 3 लाख कर्मचारियों तक पहुंच गई है।