
थाईलैंड में एक बड़ा रेल हादसा हो गया है। पैसेंजर ट्रेन पर क्रेन गिर गई है। इस हादसे में 22 की मौत हो गई है, जबकि 79 घायल हुए हैं। कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। यह दुर्घटना बुधवार सुबह करीब 9:05 बजे बैंकॉक से 230 किलोमीटर (143 मील) उत्तर-पूर्व में स्थित नाखोन रत्चासिमा प्रांत में हुई।
At least 22 dead, 79 injured as crane collapses onto train in Thailand
थाईलैंड में बुधवार को एक भीषण रेल हादसा हो गया, जिसमें अब तक 22 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 79 यात्री घायल हुए हैं। ब्रिटिश मीडिया संस्थान बीबीसी के अनुसार घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। यह दुर्घटना बुधवार सुबह करीब 9:05 बजे थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से लगभग 230 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित नाखोन रत्चासिमा प्रांत में हुई।
कई डिब्बों पर गिरा ट्रेन का मलबा
अधिकारियों के मुताबिक, रेल ब्रिज के निर्माण कार्य में लगी एक भारी क्रेन तेज रफ्तार पैसेंजर ट्रेन पर गिर गई। हादसा इतना अचानक हुआ कि ट्रेन के ड्राइवर को ब्रेक लगाने का भी मौका नहीं मिल सका। टक्कर के बाद क्रेन का मलबा ट्रेन के कई डिब्बों पर गिर पड़ा, जिससे कई कोच पटरी से उतर गए। पटरी से उतरते ही कुछ डिब्बों में आग लग गई, जिससे हालात और भी भयावह हो गए। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों में चीख-पुकार सुनाई देने लगी।
अब तक 12 लोगों के शव बरामद
हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। बचाव दल ने अब तक 12 शव बरामद किए हैं, जबकि मलबे में फंसे अन्य यात्रियों की तलाश की जा रही है। न्यूज वेबसाइट ‘नेशन थाईलैंड’ के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेन के शीशे चकनाचूर हो गए और कई डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसे के कुछ ही मिनटों के भीतर रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गई थीं। बचाव दल ने आग पर काबू पा लिया है, हालांकि राहत और बचाव अभियान अब भी जारी है। मलबे को हटाकर फंसे यात्रियों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि घायलों को लगातार नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है।प्रशासन ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है और हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।
कुल 195 यात्री सवार थे
एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, थाईलैंड के परिवहन मंत्री फिफाट रत्चाकिटप्रकर्ण ने बताया कि हादसे के वक्त ट्रेन में कुल 195 यात्री सवार थे। उन्होंने कहा कि अधिकारी मृतकों की पहचान के लिए पूरी गंभीरता से काम कर रहे हैं और पीड़ितों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि जिस क्रेन से यह हादसा हुआ, उसका इस्तेमाल थाईलैंड में हाई-स्पीड रेल नेटवर्क के निर्माण में किया जा रहा था। यह परियोजना करीब 5.4 बिलियन डॉलर की है, जिसे चीन का समर्थन प्राप्त है। यह प्रोजेक्ट चीन की महत्वाकांक्षी “बेल्ट एंड रोड” बुनियादी ढांचा पहल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य 2028 तक लाओस के रास्ते बैंकॉक को चीन के कुनमिंग शहर से जोड़ना है। हादसे के बाद इस परियोजना और निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं, जबकि प्रशासन ने मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।




