
इंडोनेशिया में एक वृद्धाश्रम में लगी आग से 16 बुजुर्गों की मौत हो गई। हादसे की वजह की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि छह फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
At least 16 killed in fire at Indonesia retirement home
इंडोनेशिया में एक रिटायरमेंट होम (वृद्धाश्रम) में लगी आग के चलते 16 बुजुर्गों की मौत हो गई। घटना रविवार शाम की है। इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावासी प्रांत में स्थित मनाडो इलाके में एक एकमंजिला मकान था, जिसमें रिटायरमेंट होम संचालित हो रहा था। रिटायरमेंट होम में रहने वाले लोग जब सो रहे थे, तब वहां आग लगी, जिसकी चपेट में आकर 16 लोगों की मौत हो गई।
हादसे में 16 लोगों की जलने से मौत हुई
पुलिस ने सोमवार को बताया कि हादसे में मृतकों का आंकड़ा 16 हो गया है, जिनमें से 15 लोगों की मौत जलने की वजह से हुई और एक व्यक्ति की मौत दम घुटने से हुई है। हादसे में 15 लोगों को बचाया गया, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ितों की पहचान के लिए उनके परिजनों को अस्पताल बुलाया गया है।
अग्निशमन दल के लोगों ने बताया कि आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आस पास रहने वाले लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद कहा है कि बिजली की फीटिंग में खराबी की वजह से यह आग लगी। हालांकि विस्तार से जांच के बाद ही असल वजह का पता चल सकेगा।




