बिहार के जमुई में भीषण रेल हादसा, मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतरे

admin

Railway Disruption: Ten Wagons Derailed in Bihar… कई ट्रेनें रास्ते में रोकी गईं

Railway Disruption: Ten Wagons Derailed in Bihar
Railway Disruption: Ten Wagons Derailed in Bihar

मालगाड़ी में बड़ी मात्रा में सीमेंट लोड था। डिब्बों के गिरते ही पुल और आसपास के इलाके में सीमेंट के बोरे और मलबा फैल गया। इससे रेल पटरी को भारी नुकसान पहुंचा है। हादसे के बाद अप और डाउन दोनों लाइनों पर रेल परिचालन पूरी तरह ठप हो गया।

Railway Disruption: Ten Wagons Derailed in Bihar

बिहार के जमुई जिले में देर रात एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जिससे पूर्व मध्य रेलवे के एक अहम रेलखंड पर यातायात पूरी तरह रुक गया। सीमेंट से लदी एक मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई और उसके कई डिब्बे पुल से नीचे जा गिरे। यह हादसा झाझा–जसीडीह रेलखंड पर जमुई जिले के सिमुलतला से सटे टेलवा हॉल्ट के पास बरुआ नदी पुल पर हुआ।

कब और कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, यह मालगाड़ी जसीडीह से झाझा की ओर जा रही थी। रात करीब साढ़े 11 बजे, आसनसोल रेल मंडल के अंतर्गत पुल संख्या 676 और पोल संख्या 344/18 के पास अचानक ट्रेन के डिब्बे बेपटरी हो गए।

चारों ओर बिखरा सीमेंट, ट्रैक क्षतिग्रस्त

मालगाड़ी में बड़ी मात्रा में सीमेंट लोड था। डिब्बों के गिरते ही पुल और आसपास के इलाके में सीमेंट के बोरे और मलबा फैल गया। इससे रेल पटरी को भारी नुकसान पहुंचा है। हादसे के बाद अप और डाउन दोनों लाइनों पर रेल परिचालन पूरी तरह ठप हो गया।

कई ट्रेनें रास्ते में रोकी गईं

दुर्घटना का असर किउल-जसीडीह रेलखंड पर चलने वाली यात्री और मालगाड़ियों पर पड़ा। कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

मौके पर पहुंचा रेलवे प्रशासन

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। रेल पुलिस, आरपीएफ और रेलवे के तकनीकी अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। झाझा और जसीडीह से विशेष ट्रेनें और भारी मशीनरी भी भेजी गई हैं, ताकि बेपटरी डिब्बों को हटाकर ट्रैक को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जा सके।

कोई हताहत नहीं

इस भीषण दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, जो राहत की बात मानी जा रही है। हालांकि, रेल परिचालन को भारी नुकसान जरूर हुआ है।

जांच में जुटा रेलवे

फिलहाल रेलवे अधिकारी हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं। शुरुआती तौर पर तकनीकी खराबी या ट्रैक में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि मरम्मत और सफाई कार्य पूरा होने के बाद ही ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू किया जाएगा। तब तक इस मार्ग से गुजरने वाली ट्रेनों को लेकर स्थिति सामान्य होने में समय लग सकता है

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ताइवान में 7.0 तीव्रता का तेज़ भूकंप आया

Magnitude 7.0 earthquake hits Taiwan... 2024 का झटका आया याद
Magnitude 7.0 earthquake hits Taiwan

You May Like

error: Content is protected !!