इंडोनेशिया के जावा में हाईवे पर बस पलटने से 16 लोगों की दर्दनाक मौत, 18 गंभीर

admin

Tragic accident | 16 dead, 18 injured in bus accident in Indonesia, Java … इंडोनेशिया के जावा में बस पलटी 16 की मौत, 18 गंभीर

Tragic accident | 16 dead, 18 injured in bus accident in Indonesia, Java
Tragic accident | 16 dead, 18 injured in bus accident in Indonesia, Java

इंडोनेशिया के सेंट्रल जावा प्रांत के सेमारंग शहर में तेज रफ्तार बस के पलटने से 16 लोगों की मौत हो गई और 18 घायल हो गए. बस टोल एग्जिट के पास बैरियर से टकराई थी. बचाव अभियान चुनौतीपूर्ण रहा. इससे पहले जकार्ता में घर में आग लगने से पांच लोगों की जान गई थी.

Tragic accident | 16 dead, 18 injured in bus accident in Indonesia, Java

इंडोनेशिया के सेंट्रल जावा प्रांत के सेमारंग शहर में सोमवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दुर्घटना क्राप्याक टोल एग्जिट के पास चौराहे पर हुई, जहां एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर रोड बैरियर से टकरा गई और पलट गई. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, हादसा तड़के उस वक्त हुआ जब बस तेज रफ्तार में थी. अचानक चालक का नियंत्रण बस से हट गया और बस सीधे सड़क किनारे लगे बैरियर से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस पलट गई और कई यात्री उसके अंदर फंस गए.

बस को कैसे किया गया रेसक्यू?

सेमारंग सर्च एंड रेस्क्यू ऑफिस के प्रमुख बुडियोनो ने बताया कि राहत और बचाव अभियान काफी चुनौतीपूर्ण रहा. उन्होंने कहा कि बस के शीशे टूट चुके थे और अंदर घुसने के रास्ते पूरी तरह बंद हो गए थे. कई लोग बस के अंदर फंसे हुए थे, जिन्हें निकालने के लिए बचाव दल को विशेष उपकरणों की मदद से रास्ता बनाना पड़ा. बुडियोनो के अनुसार, रेस्क्यू टीम को पलटी हुई बस के भीतर घुसकर बेहद सावधानी से घायलों तक पहुंचना पड़ा. कांच के टुकड़ों और मुड़ी हुई बस की संरचना के कारण हर कदम जोखिम भरा था, लेकिन कई घंटों की मशक्कत के बाद सभी पीड़ितों को बाहर निकाल लिया गया.

सेमारंग सर्च एंड रेस्क्यू ऑफिस ने पुष्टि की है कि सभी घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. मृतकों और घायलों की पहचान की प्रक्रिया जारी है, जबकि पुलिस और संबंधित एजेंसियां दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही हैं.

इंडोनेशिया में लगी थी आग

यह हादसा ऐसे समय पर हुआ है, जब कुछ ही दिन पहले इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में एक और दर्दनाक घटना सामने आई थी. जकार्ता में एक रिहायशी घर में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई थी. जकार्ता रीजनल डिजास्टर मैनेजमेंट एजेंसी के प्रमुख इस्नावा अदजी ने बताया था कि आग गुरुवार रात करीब 8:10 बजे लगी थी. उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए 10 फायर इंजनों को मौके पर लगाया गया और रात करीब 11 बजे आग पर काबू पाया जा सका. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि जिस घर में आग लगी, उसका इस्तेमाल एक्सेसरीज बनाने के वेयरहाउस के तौर पर भी किया जा रहा था. अधिकारियों का कहना है कि आग लगने की वजह बिजली का शॉर्ट सर्किट हो सकती है, हालांकि मामले की जांच अभी जारी है. लगातार सामने आ रही इन घटनाओं ने इंडोनेशिया में सड़क और अग्नि सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उड़ान भरते ही आई तकनीकी खराबी, एयर इंडिया विमान वापस दिल्ली लौटा, 337 लोग थे सवार

Delhi-Mumbai Air India Flight B777 Makes Emergency Landing ... 337 लोग थे सवार , एयर इंडिया विमान में आई खराबी, वापस दिल्ली लौटा
Delhi-Mumbai Air India Flight B777 Makes Emergency Landing

You May Like

error: Content is protected !!