झारखंड में जंगली हाथियों का आतंक, हमले में दो महिलाओं समेत 5 की मौत

admin

Five trampled to death by wild elephants in Jharkhand

Five trampled to death by wild elephants in Jharkhand
Five trampled to death by wild elephants in Jharkhand

झारखंड में जंगली हाथियों के हमले में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि अलग-अलग घटनाओं में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। रामगढ़–बोकारो के जंगलों में 42 हाथियों की मौजूदगी से दहशत है।

Five trampled to death by wild elephants in Jharkhand

झारखंड में बीते 24 घंटे के दौरान जंगली हाथियों के हमलों में दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार रात रामगढ़ जिले के सिरका वनक्षेत्र में तीन जबकि रांची के अंगारा में जिडू गांव में 36 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।

रामगढ़ के संभागीय वन अधिकारी नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘कुछ शवों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। दो त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) और वन रक्षक क्षेत्र में हाथियों के झुंड की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं।’’

अधिकारी नीतीश कुमार ने कहा कि मंगलवार दोपहर अमित कुमार राजवर (32) वीडियो बनाने और तस्वीरें खींचने आठ जंगली हाथियों के एक झुंड के पास गया था, तभी हाथियों ने उसे कुचल दिया।

उन्होंने कहा कि अलग-अलग झुंड में विभाजित लगभग 42 हाथी रामगढ़ और बोकारो जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित जंगलों में घूम रहे हैं।

अंगारा थाने के प्रभारी गौतम कुमार राजवर ने कहा कि संचारवा मुंडा नामक एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि महिला समेत दो घायलों का इलाज जारी है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उप्र के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों की दहशत जारी, मां के पास से बच्ची को उठा ले गया, 3 महीने में 11 मौतें

Maneaters of Bahraich: Why two villages in UP are spending sleepless nights
Maneaters of Bahraich: Why two villages in UP are spending sleepless nights
error: Content is protected !!