जापान में आया 8.0 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी

admin

Japan issues tsunami warning after magnitude 8.0 earthquake

Japan issues tsunami warning after magnitude 8.0 earthquake
Japan issues tsunami warning after magnitude 8.0 earthquake

जापान में आओमोरी प्रान्त के पास 7.6 तीव्रता का भूंकप आया है। देश की मौसम विज्ञान एजेंसी ने आओमोरी, इवाते और होक्काइडो प्रान्तों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है।

Japan issues tsunami warning after magnitude 8.0 earthquake

जापान में भूकंप के तेज झटके के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, आओमोरी प्रांत में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया. मौसम विभाग ने आओमोरी, इवाते और होक्काइडो प्रांतों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है.

दरअसल, सोमवार (8 दिसंबर, 2025) की रात करीब 11:15 बजे जापान के आओमोरी प्रांत के पूर्वी तट के पास 7.6 तीव्रता का भूकंप आया. इसके बाद आओमोरी, इवाते और होक्काइडो प्रांतों के तटीय इलाकों के लिए चेतावनी जारी की गई है. प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों और ऊंचाई वाले इलाकों में जाने की सलाह दी गई है. इवाते प्रांत के तट, होक्काइडो के मध्य प्रशांत तटीय क्षेत्रों और आओमोरी प्रांत के प्रशांत तट पर 3 मीटर तक ऊंची लहरें उठने की आशंका है.

वहीं, मियागी और फुकुशिमा प्रांतों के तटों, आओमोरी प्रांत के जापान सागर तट और होक्काइडो के पश्चिमी और पूर्वी प्रशांत तटों पर लगभग 1 मीटर ऊंची लहरें आने की संभावना जताई गई है.

जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने दी जानकारी

वहीं, जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) के मुताबिक, आओमोरी प्रांत के हाचिनोहे शहर में भूकंप की तीव्रता जापानी पैमाने पर अपर-6 दर्ज की गई. JMA के मुताबिक, भूकंप धरती की लगभग 50 किलोमीटर की गहराई में आया था और इसकी तीव्रता 7.6 आंकी गई है.

प्रधानमंत्री कार्यालय में स्थापित किया गया आपदा प्रबंधन कार्यालय

स्थानीय मीडिया के अनुसार, रात 11:43 बजे आओमोरी प्रांत के मुत्सु ओगावारा बंदरगाह पर करीब 40 सेंटीमीटर ऊंची सुनामी की लहर दर्ज की गई. भूकंप के बाद स्थिति से निपटने के लिए जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में एक आपदा प्रबंधन कार्यालय (Crisis Management Office) को स्थापित किया गया है.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश: खजुराहो में होटल में खाना खाने के बाद फूड पॉइजनिंग के कारण 4 की मौत, 5 गंभीर

Madhya Pradesh | Four people die due to food poisoning in Khajuraho
Madhya Pradesh | Four people die due to food poisoning in Khajuraho

You May Like

error: Content is protected !!