गोवा नाइट क्लब हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 25 हुई

admin

A massive fire broke out at Birch by Romeo Lane in Arpora, North Goa, resulting in 25 deaths

A massive fire broke out at Birch by Romeo Lane in Arpora, North Goa, resulting in 25 deaths
A massive fire broke out at Birch by Romeo Lane in Arpora, North Goa, resulting in 25 deaths

गोवा पुलिस के मुताबिक, “नॉर्थ गोवा के अरपोरा में रोमियो लेन के नाइट क्लब में भीषण आग लग गई, जिससे 25 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से 4 टूरिस्ट थे, 14 स्टाफ मेंबर थे और 7 की पहचान अभी नहीं हो पाई है

A massive fire broke out at Birch by Romeo Lane in Arpora, North Goa, resulting in 25 deaths

गोवा के अरपोरा इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट-कम-नाइट क्लब में भीषण आग लगने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो चुकी है। आग ने पल भर में ऐसा विकराल रूप ले लिया कि लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिल पाया। बताया जा रहा है कि दम घुटने से 20 लोगों की जान चली गई, जबकि 3 लोग जलकर मर गए।

पल भर में धुएं के गुबार से भरा क्लब

चंद मिनटों में पूरा क्लब धुएं से भर जाता है और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगते हैं। कहा जा रहा है कि नाइट क्लब का एग्जिट गेट काफी छोटा था, जिसकी वजह से लोगों को बाहर निकलने में काफी परेशानी हुई। ऐसे में कुछ लोग बचने के लिए किचन की तरफ दौड़ पड़े।

चश्मदीदों ने क्या बताया?

प्रारंभिक जानकार के मुताबिक, गोवा में बिर्च बाय रोमियो लेन में हादसा उस समय हुआ, जब किचन एरिया में ब्लास्ट हुआ। देखते ही देखते आग ने पूरे किचन को अपनी जद में ले लिया। फिर बेसमेंट में भी धुएं का गुबार भर गया। गोवा पुलिस के मुताबिक, आग शनिवार करीब 12 बजकर 4 मिनट पर लगी। आग लगने का मुख्य कारण सिलेंडर माना जा रहा है। लेकिन इसकी असल जांच की जा रही है। कई चश्मदीदों का कहना है कि आग क्लब की पहली मंजिल में सुलगी, जहां डांस फ्लोर था। घटना के बाद पुलिस ने नाइट क्लब के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है।

दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा- CM

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आग लगने की घटना में 25 लोगों की मौत पर कहा, ‘आज का दिन बहुत दुखद है। गोवा की पर्यटन इतिहास में पहली बार इस तरह की घटना हुई है। यह बहुत बड़ी दुर्घटना है। इसमें 25 लोगों की मौत हो गई है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं खुद रात को घटनास्थल पर गया था। 4 लोग पर्यटक थे और बाकी लोग क्लब के कर्मचारी थे। मैं मृतकों के प्रति दुख व्यक्त करता हूं। सरकार की तरफ से मृतकों के परिवार को आर्थिक मदद दी जाएगी। 6 घायलों का इलाज चल रहा है।’

सीएम सावंत ने कहा कि इस पूरी घटना की मैजिस्ट्रियल जांच की जाएगी। इसमें जिसकी भी गलती पाई जाएगी, उसे बख्शा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फ्रांस के ग्वाडेलोप में क्रिसमस की तैयारी कर रहे लोगों को बेकाबू कार ने रौंदा; 10 की मौत, 19 घायल

Car Ploughs Into Christmas Crowd In France’s Guadeloupe; 10 Killed, 15 Injured
Car Ploughs Into Christmas Crowd In France’s Guadeloupe; 10 Killed, 15 Injured

You May Like

error: Content is protected !!