
पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। कोलकाता समेत कई जिलों में धरती हिली। बांग्लादेश में 10:38 पर आए भूकंप का असर पूर्वोत्तर भारत तक पहुंचा।
5.5 magnitude earthquake hits Bangladesh, tremors felt in W Bengal, adjoining areas
पश्चिम बंगाल में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों से सहमे लोग घरों से बाहर निकल गए। राज्य की राजधानी कोलकाता समेत प्रदेश के कई जिलों में भूकंप से धरती डोली और लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए।
बांग्लादेश में आया भूकंप
जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश के टुंगी से करीब 27 किलोमीटर पूर्व भूकंप आया। स्थानीय समयानुसार झटके सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर दर्ज किए गए। यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने बताया कि मुख्य भूकंप के बाद कई क्षेत्रों से हल्के झटके आने की रिपोर्ट भी सामने आई है।
बंगाल के इन जिलों में भूकंप के झटके
- मालदा
- नादिया
- कूचबिहार
- दक्षिण दिनाजपुर
- हुगली
त्रिपुरा में भी महसूस हुए झटके
भूकंप के झटके सिर्फ बंगाल तक सीमित नहीं रहे, बल्कि त्रिपुरा के कई हिस्सों में भी कंपन महसूस किया गया। विशेषज्ञों का कहना है कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आए भूकंप के बाद इसकी तरंगें पूर्वोत्तर भारत और कोलकाता तक फैल गईं।
पाकिस्तान में भी भूकंप झटके
पाकिस्तान में शुक्रवार तड़के तेज भूकंप महसूस किया गया, जिससे कई इलाकों में लोग डर के कारण घरों से बाहर निकल आए।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार-
- भूकंप की तीव्रता: 5.2 रिक्टर स्केल
- भूकंप का केंद्र: जमीन से 135 किलोमीटर की गहराई पर
- राहत की बात यह है कि किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक अफगानिस्तान में भी शुक्रवार तड़के भूकंप के झटके रिकॉर्ड किए गए।
- पाकिस्तान में पहला झटका-
- समय: रात 1:59 बजे
- केंद्र की गहराई: 190 किलोमीटर
- दूसरा, अधिक तीव्र झटका-
- समय: सुबह 3:09 बजे
- तीव्रता: 5.2




