उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रबूपुरा में निर्माणाधीन ईमारत गिरने से मरने वाले मजदूरों की संख्या 4 पहुंची, 7 घायल

admin

House roof collapse in Greater Noida: Death toll rises to four, 7 injured

House roof collapse in Greater Noida: Death toll rises to four, 7 injured
House roof collapse in Greater Noida: Death toll rises to four, 7 injured

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में निर्माणाधीन भवन का लेंटर गिरने से बड़ा हादसा हुआ है। मलबे में दबकर 4 मजदूरों की मौत हो गई और 7 घायल हो गए।

House roof collapse in Greater Noida: Death toll rises to four, 7 injured

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है। नगला हुकम सिंह गांव में बन रही एक इमारत का लेंटर अचानक भरभराकर ढह गया, जिसमें काम कर रहे 11 मजदूर मलबे में दब गए। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग मौके की ओर दौड़ पड़े।

4 मजदूरों की मौत की पुष्टि

शुरुआती सूचना पुलिस को यह मिली थी कि केवल 5 मजदूर मलबे में फंसे हैं। लेकिन SDRF और पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची और मलबा हटाने का काम शुरू किया गया, तब पता चला कि कुल 11 मजदूर अंदर फंसे थे। कड़ी मशक्कत के बाद 4 मजदूरों के शव बरामद किए गए, जबकि 7 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

शटरिंग हटाने के दौरान हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, इमारत की तीसरी मंजिल पर शटरिंग हटाने का काम चल रहा था। मजदूर शटरिंग को नीचे से निकाल रहे थे कि तभी अचानक पूरी छत का लेंटर धड़ाम से गिर पड़ा। माना जा रहा है कि निर्माणाधीन स्ट्रक्चर कमजोर था या शटरिंग सपोर्ट पर्याप्त मजबूत नहीं लगाए गए थे। वास्तविक कारणों की पुष्टि तकनीकी जांच के बाद ही होगी।

स्थानीय लोग भी रेस्क्यू में जुटे

हादसे के तुरंत बाद गांव में चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोग मजदूरों को निकालने के लिए दौड़े, लेकिन भारी मलबे के कारण उन्हें सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस, SDRF और अन्य रेस्क्यू टीमें पहुंचीं और मशीनों की मदद से ऑपरेशन शुरू किया गया। रेस्क्यू में कई घंटे लगे।

ठेकेदार से पूछताछ शुरू

पुलिस ने इमारत का निर्माण कराने वाले ठेकेदार और अन्य जिम्मेदार व्यक्तियों से पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में निर्माण कार्य में लापरवाही की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि शटरिंग सपोर्ट पर्याप्त मजबूती के साथ नहीं लगाया गया था, जिससे लेंटर का भार नहीं झेल सका।

स्थानीय प्रशासन ने भी स्थल का निरीक्षण किया है और कहा कि निर्माण स्वीकृति, सुरक्षा मानक, सामग्री की गुणवत्ता और काम की तकनीकी प्रक्रिया से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है। अधिकारियों ने स्पष्ट बताया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भूकंप के तेज झटकों से दहला बांग्लादेश और पाकिस्तान, भारत तक डोली धरती

5.5 magnitude earthquake hits Bangladesh, tremors felt in W Bengal, adjoining areas
5.5 magnitude earthquake hits Bangladesh, tremors felt in W Bengal, adjoining areas

You May Like

error: Content is protected !!