
मक्का से मदीना जा रही बस डीजल टैंकर से टकर गई। इस हादसे में 42 भारतीय उमरा तीर्थयात्रियों की मौत की आशंका है। सभी मृतक हैदराबाद के बताए जा रहे हैं।
42 Indian Umrah Pilgirms Dead In Bus-Tanker Collision Near Medina In Saudi Arabia
सऊदी अरब में बड़ा हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक मक्का से मदीना जा रही बस डीजल टैंकर से टकर गई। इस हादसे में 42 भारतीय उमरा तीर्थयात्रियों की मौत की आशंका है। सभी मृतक हैदराबाद के बताए जा रहे हैं।
शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, यह घटना भारतीय समयानुसार रात लगभग 1:30 बजे मुफ़रीहाट नामक स्थान पर हुई। बस में बैठे सभी लोग हैदराबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जिनमें महिलाएं, बच्चे और पुरुष शामिल थे। कई यात्री सो रहे थे और उन्हें हादसे का कोई अंदाज़ा भी नहीं हुआ। उमरा पूरा करने के बाद सभी मदीना की ओर जा रहे थे, जहां वे ज़ियारत के लिए पहुंचना चाहते थे।
वहीं भारतीय महावाणिज्य दूतावास, जेद्दा ने पोस्ट में कहा कि सऊदी अरब के मदीना के निकट भारतीय उमराह तीर्थयात्रियों के साथ हुई एक दुखद बस दुर्घटना को देखते हुए, जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में एक 24×7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
हेल्पलाइन का संपर्क विवरण इस प्रकार है: टोल फ्री नंबर –
- 8002440003 (Toll free)
- 0122614093
- 0126614276
- 0556122301 (WhatsApp)




