
दानापुर में दर्दनाक हादसा: मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत, हादसे के वक्त सो रहे थे सभी
5 Of Family Dead As Roof Of Indira Awas Yojana House Collapses In Patna
पटना जिले के दानापुर विधानसभा के दियारा क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां अकिलपुर थाना अंतर्गत मानस नयापानापुर 42 पट्टी गांव में रविवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया।
इंदिरा आवास योजना के तहत बने एक पुराने मकान की छत अचानक गिर गई, जिससे एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में गृहस्वामी बबलू खान (32), उनकी पत्नी रौशन खातून (30), बेटा मो. चांद (10), बेटी रूकशार (12) और सबसे छोटी बेटी चांदनी (2) शामिल हैं।
खाने के बाद सोए परिवार पर टूटा कहर
रविवार की रात करीब पौने दस बजे परिवार रोज की तरह खाना खाकर सोने चला गया था। तभी अचानक तेज धमाके की आवाज के साथ घर का छत भरभराकर गिर पड़ा। गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने दौड़कर मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे परिवार को निकालने की कोशिश शुरू की।
सूचना मिलते ही अकिलपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। लेकिन जब तक परिवार को बाहर निकाला गया, तब तक सभी की मौत हो चुकी थी।
इंदिरा आवास योजना के तहत बना था जर्जर मकान
ग्रामीणों ने बताया कि यह मकान इंदिरा आवास योजना के तहत कई साल पहले बनाया गया था। समय के साथ मकान पुराना और जर्जर हो चुका था। हाल की बारिश और नमी से दीवारें कमजोर पड़ गई थीं और छत में पहले से दरारें आ गई थीं। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण परिवार उसकी मरम्मत नहीं करा सका। ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे कई इंदिरा आवास के मकान अब जर्जर हो चुके हैं, जिनकी जांच जरूरी है।
स्थानीय प्रशासन ने की जांच शुरू
घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष विनोद ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है।
पश्चिम चंपारण जिले के बगहा दो प्रखंड के सीधाव स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय का छज्जा गिरने से रविवार को तीन किशोर घायल हो गए। बताया जा रहा है कि तीनों युवक विद्यालय परिसर में खेल रहे थे, तभी अचानक छज्जा गिर गया और वे उसकी चपेट में आ गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल बगहा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक किशोर को बेहतर इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान प्रिंस कुमार और हरेराम के रूप में हुई है, जबकि तीसरे घायल की पहचान अभी नहीं हो सकी है।




