
हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई से आ रही एमिरेट्स कार्गो फ्लाइट लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गई और समुद्र में जा गिरी। इस दुर्घटना में दो ग्राउंड सिक्योरिटी स्टाफ की मौत हो गई।
A cargo plane from Dubai skidded off the runway into the sea while landing at Hong Kong International Airport
हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया। दुबई से आ रही एमिरेट्स कार्गो फ्लाइट EK9788 लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गई और समुद्र में जा गिरी। इस दुर्घटना में दो ग्राउंड सिक्योरिटी स्टाफ की मौत हो गई, जबकि विमान के चार क्रू मेंबर्स सुरक्षित बच निकले।
क्या है पूरा मामला?
हादसा सुबह करीब 3:50 बजे (स्थानीय समय) हुआ, जब बोइंग 747-400 कार्गो विमान नॉर्थ रनवे पर लैंड कर रहा था। अधिकारियों के अनुसार, विमान ने लैंडिंग के बाद रनवे से विचलन कर लिया और एयरपोर्ट की बाड़ तोड़ते हुए बाहर खड़ी एक पैट्रोल वाहन से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पैट्रोल कार समुद्र में धकेल दी गई, जिसमें सवार दो सिक्योरिटी कर्मचारी फंस गए।
पैट्रोल कार से टकराया प्लेन
एयरपोर्ट ऑपरेशंस के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर स्टीवन यिउ ने बताया, “विमान रनवे से दूर हो गया और बाड़ तोड़कर पैट्रोल कार से टकराया, जिसे समुद्र में धकेल दिया गया।” डाइवर्स ने समुद्र से दोनों शव बरामद कर लिए। मृतक कर्मचारियों की उम्र 30 और 41 वर्ष बताई जा रही है, जिनके पास क्रमशः 7 और 12 वर्षों का अनुभव था।




