पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश से गिरा पारा, ठंड ने दी दस्तक

admin

North India hit by rain and snow, on orange alert as brings down mercury

North India hit by rain and snow, on orange alert as brings down mercury
North India hit by rain and snow, on orange alert as brings down mercury

6 अक्टूबर को दिल्ली में हुई झमाझम बारिश के बाद राजधानी का मौसम पूरी तरह बदल गया। दिनभर रुक-रुक कर होती बारिश और ठंडी हवाओं के चलते अधिकतम तापमान लगभग 7 डिग्री सेल्सियस तक गिरकर 26.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

North India hit by rain and snow, on orange alert as brings down mercury

उत्तर भारत में मौसम ने करवट ले ली है। एक ओर जहां पहाड़ी राज्यों कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली-एनसीआर सहित मैदानी इलाकों में लगातार हो रही बारिश ने ठंड की आहट करा दी है।

6 अक्टूबर को दिल्ली में हुई झमाझम बारिश के बाद राजधानी का मौसम पूरी तरह बदल गया। दिनभर रुक-रुक कर होती बारिश और ठंडी हवाओं के चलते अधिकतम तापमान लगभग 7 डिग्री सेल्सियस तक गिरकर 26.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। न्यूनतम तापमान भी 21 डिग्री दर्ज किया गया, जिससे सुबह-शाम की ठंडक अब महसूस की जाने लगी है।

बारिश से हवा हुई साफ, प्रदूषण में बड़ी गिरावट

मौसम के इस बदलाव का असर सिर्फ तापमान पर ही नहीं, बल्कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता पर भी पड़ा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सोमवार को दिल्ली का AQI 105 रहा, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। यह 5 अक्टूबर के मुकाबले 54 अंकों की गिरावट दर्शाता है। यानी बारिश और तेज हवाओं ने हवा को भी साफ कर दिया है।

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 7 अक्टूबर को भी दिल्ली-एनसीआर में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। 8 से 12 अक्टूबर के बीच बादल छाए रहेंगे और धूप के साथ लुकाछिपी का खेल चलता रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहने की संभावना है, जिसका असर मैदानी इलाकों में भी महसूस किया जा रहा है।

बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिले

पहाड़ों की बात करें तो केदारनाथ धाम, हिमाचल और कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी ने ठंड को और बढ़ा दिया है। बर्फबारी के बीच इन इलाकों में घूमने पहुंचे पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं। बर्फ से ढकी पहाड़ियां एक बार फिर सैलानियों को आकर्षित कर रही हैं।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राजस्थान: रोहित गोदारा गैंग की धमकी के बाद होटल कारोबारी को बदमाश ने जिम में घुसकर मारी गोली

Rajasthan: Businessman fatally shot inside gym in Kuchaman
Rajasthan: Businessman fatally shot inside gym in Kuchaman

You May Like

error: Content is protected !!