Ex-IAS पूजा खेडकर के पिता का ड्राइवर गिरफ्तार, पिता अब भी फरार, नवी मुंबई रोड रेज मामला

admin

Driver of Puja Khedkar’s father arrested in Navi Mumbai road rage case

Driver of Puja Khedkar’s father arrested in Navi Mumbai road rage case
Driver of Puja Khedkar’s father arrested in Navi Mumbai road rage case

पूजा खेडकर पर 2022 की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में आरक्षण का लाभ उठाने के लिए अपने आवेदन में गलत तथ्य प्रस्तुत करने का आरोप है। हालांकि उन्होंने खुद पर लगे सभी आरोपों का खंडन किया है।

Driver of Puja Khedkar’s father arrested in Navi Mumbai road rage case

नवी मुंबई पुलिस ने पिछले हफ्ते एक वाहन चालक के अपहरण से संबंधित ‘रोड रेज’ मामले में पूर्व प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेडकर के पिता के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि मामले में वांछित पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर अब भी फरार हैं।

पुलिस के अनुसार, घटना 13 सितंबर को नवी मुंबई के मुलुंड-ऐरोली रोड पर हुई थी, जब प्रह्लाद कुमार (22) नामक व्यक्ति ने एक कंक्रीट मिक्सर ट्रक से एक लैंड क्रूजर कार को टक्कर मार दी। इसके बाद कुमार और कार में सवार दो लोगों के बीच बहस हो गई।

जांच में पता चला कि दिलीप खेडकर और उनके ड्राइवर प्रफुल सालुंखे कुमार को कार में डालकर पुणे स्थित खेडकर के बंगले पर ले गए।

पुलिस उपायुक्त पंकज दहाणे ने कहा, “हमने अपहरण में शामिल खेडकर के वाहन चालक प्रफुल सालुंखे को गिरफ्तार कर लिया है।’’

रबाले पुलिस ने फरार दिलीप खेडकर समेत आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 137(2) (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया है।

पूजा खेडकर पर 2022 की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में आरक्षण का लाभ उठाने के लिए अपने आवेदन में गलत तथ्य प्रस्तुत करने का आरोप है। हालांकि उन्होंने खुद पर लगे सभी आरोपों का खंडन किया है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने खेडकर के खिलाफ कई आरोपों के तहत कार्रवाई शुरू की, जिसमें फर्जी पहचान बताकर सिविल सेवा परीक्षा देने की कोशिश करने का आपराधिक मामला भी शामिल है। दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ विभिन्न अपराधों के लिए प्राथमिकी दर्ज की थी।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उर्दू शब्दों के इस्तेमाल पर सूचना मंत्रालय ने हिंदी समाचार चैनलों को नोटिस भेजा

Information Ministry issues notice to Hindi news channels over use of Urdu words
Information Ministry issues notice to Hindi news channels over use of Urdu words

You May Like

error: Content is protected !!