
नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के दौरान 13,572 कैदी फरार, पुलिस की गोलीबारी से 5 नाबालिग कैदी की मौत, 4 घायल
Over 13,500 Prisoners Escape From Nepal Jails Amid Violent Protests
नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के दौरान 13,572 से ज्यादा कैदी फरार हो गए हैं। जबकि हिरासत में लिए गए 560 आरोपी भी फरार हो गए। इसके अलावा पश्चिमी नेपाल की एक जेल में सुरक्षाकर्मियों और कैदियों के बीच झड़प हो गई। इसमें पुलिस की गोलीबारी से 5 नाबालिग कैदियों की मौत हो गई और 4 गंभीर रूप से घायल हो गए।
नेपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है. नेपाल की जेलों से कुल 13,572 कैदी फरार हो गए हैं. यह घटना बीते दिन हुए प्रदर्शन के दौरान हुई. ऐसा मुमकिन है कि वहां सुरक्षा के लिए मौजूद लोग वहां से हट गए, जिसके बाद ये तमाम कैदी भी फरार हो गए। नेपाल पुलिस ने यह आंकड़ा जारी किया है. पुलिस के अनुसार, 13,572 से भी ज्यादा कैदी फिलहाल फरार हैं.




