अफगानिस्तान में 6.0 तीव्रता का तेज़ भूकंप, 250 लोगों की मौत, 500 घायल, दिल्ली तक लगे झटके

admin

Over 250 Killed, 500 Injured in 6.0 Magnitude Earthquake in Eastern Afghanistan; Tremors Felt Across J&K, Delhi NCR

Over 250 Killed, 500 Injured in 6.0 Magnitude Earthquake in Eastern Afghanistan; Tremors Felt Across J&K, Delhi NCR
Over 250 Killed, 500 Injured in 6.0 Magnitude Earthquake in Eastern Afghanistan; Tremors Felt Across J&K, Delhi NCR

अफगानिस्तान में भयानक भूकंप ने दस्तक दी। भूकंप की 6.0 तीव्रता रही और इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। भूकंप से भारी तबाही मची। जानकारी के मुताबिक, अब तक 250 लोगों की मौत हो गई है और 500 घायल हुए हैं।

Over 250 Killed, 500 Injured in 6.0 Magnitude Earthquake in Eastern Afghanistan; Tremors Felt Across J&K, Delhi NCR

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, रविवार देर रात पाकिस्तान सीमा के पास पूर्वी अफगानिस्तान में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया. यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप का केंद्र नंगरहार प्रांत के जलालाबाद के पास था और इसकी गहराई 8 किलोमीटर थी. भूकंप इतना भीषण था कि मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. पूर्वी प्रांत नंगरहार में अब तक 622 लोगों की मौत हो गई और 1500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. कई इलाकों में भारी नुकसान भी हुआ है.

भूकंप इतना तेज था कि इसके झटके भारत के कई हिस्सों, खासकर दिल्ली-एनसीआर में भी महसूस किए गए. इसके अलावा पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. उसी प्रांत में लगभग 20 मिनट बाद दूसरा भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 4.5 थी और गहराई 10 किलोमीटर थी. यह रविवार को स्थानीय समयानुसार रात 11:47 बजे आया.

अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप

7 अक्टूबर, 2023 को अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके बाद तेज़ झटके भी आए. तालिबान सरकार का अनुमान है कि कम से कम 4,000 लोग मारे गए. संयुक्त राष्ट्र ने मरने वालों की संख्या काफ़ी कम, लगभग 1,500 बताई थी. यह हाल के दिनों में अफ़ग़ानिस्तान में आई सबसे घातक प्राकृतिक आपदा थी.

एक महीने में 5वी बार भूकंप

बता दें कि अफगानिस्तान में बीते एक महीने में 5वी बार भूकंप आया है. यह देश भूकंप के लिहाज से संवेदनशील इलाका है. ऐसे में यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं. इससे पहले यहां 27 अगस्त को 5.4 तीव्रता, 17 अगस्त को 4.9 तीव्रता, 13 अगस्त को 10 किलोमीटर की गहराई पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था. इससे पहले 8 अगस्त को, 10 किलोमीटर की गहराई पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था.

कैसे मापी जाती है भूकंप की तीव्रता?

भूकंप की जांच रिक्टर स्केल से होती है. इसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल कहा जाता है. रिक्टर स्केल पर भूकंप को 1 से 9 तक के आधार पर मापा जाता है. इसको इसके केंद्र यानी एपीसेंटर से मापा जाता है. भूकंप के दौरान धरती के भीतर से जो ऊर्जा निकलती है, उसकी तीव्रता को इससे मापा जाता है. इसी तीव्रता से भूकंप के झटके की भयावहता का अंदाजा होता है.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सितंबर में कुदरत बरपाएगी कहर! बारिश, बादल फटने और भूस्खलन को लेकर अलर्ट जारी

September Rainfall Set To Exceed 109% Of Normal In India; IMD Warns Of Flash Floods & Landslides
September Rainfall Set To Exceed 109% Of Normal In India; IMD Warns Of Flash Floods & Landslides

You May Like

error: Content is protected !!