उत्तराखंड: धारी देवी तक पहुँचा अलकनंदा नदी का जलस्तर

admin

Uttarakhand | Alaknanda level reaches near Dhari Devi temple

Uttarakhand | Alaknanda level reaches near Dhari Devi temple
Uttarakhand | Alaknanda level reaches near Dhari Devi temple

रुद्रप्रयाग जिले की बसुकेदार तहसील में बड़ेथ डुंगर तोक क्षेत्र में बादल फटने से कई लोगों के लापता होने की आशंका है। वहीं भारी बारिश के बाद अलकनंदा का रौद्र रूप देखने को मिला है। श्रीनगर और रुद्रप्रयाग के बीच बद्रीनाथ हाईवे पर नदी का पानी आ गया है।

Uttarakhand | Alaknanda level reaches near Dhari Devi temple

उत्तराखंड के कई जगहों पर लगातार बारिश के बीच चमोली जिले में भूस्खलन की चपेट में आकर एक परिवार के दो सदस्य लापता हो गए जबकि रुद्रप्रयाग जिले की बसुकेदार तहसील में बड़ेथ डुंगर तोक क्षेत्र में बादल फटने से कई लोगों के लापता होने की आशंका है। वहीं भारी बारिश के बाद अलकनंदा का रौद्र रूप देखने को मिला है। श्रीनगर और रुद्रप्रयाग के बीच बद्रीनाथ हाईवे पर नदी का पानी आ गया है।

अधिकारियों ने बताया कि चमोली, रुद्रप्रयाग और टिहरी जिलों में कई स्थानों पर देर रात से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। उन्होंने बताया कि चमोली जिले की थराली तहसील के देवाल क्षेत्र के मोपाटा गांव‌ में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की चपेट में कुछ मकान आ गए। रुद्रप्रयाग जिले में बड़ेथ डुंगर क्षेत्र में बादल फटने से छेनागाड़ डुंगर गांव तथा जौला बड़ेथ गांवों में कुछ लोगों के लापता होने की सूचना है। रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने जानकारी दी है कि प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य किए जा रहे हैं।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला आपदा नियंत्रण कक्ष में सभी जिला स्तरीय अधिकारी एक-दूसरे के साथ समन्वय बनाकर लगातार कार्य कर रहे हैं। एनएच, पीडब्ल्यूडी और पीएमजीएसवाई की विभिन्न टीमें प्रभावित क्षेत्रों में मार्ग खोलने का काम कर रही हैं। वैकल्पिक मार्गों की पहचान कर राहत और बचाव दल प्रभावित क्षेत्रों तक भेजे जा रहे हैं। साथ ही संबंधित राजस्व निरीक्षक और अन्य कर्मचारियों के साथ कई जिला स्तरीय अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के लिए प्रभावित गांवों में भेजा गया है।

रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी प्रीति‍क जैन लगातार आपदा नियंत्रण कक्ष से अधिकारियों के संपर्क में हैं और प्रभावित क्षेत्रों में जिला स्तरीय अधिकारियों को तैनात करने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बचाव कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला आपदा नियंत्रण कक्ष में सभी जिला स्तरीय अधिकारी एक-दूसरे के साथ समन्वय बनाकर लगातार कार्य कर रहे हैं। एनएच, पीडब्ल्यूडी और पीएमजीएसवाई की विभिन्न टीमें प्रभावित क्षेत्रों में मार्ग खोलने का काम कर रही हैं। वैकल्पिक मार्गों की पहचान कर राहत और बचाव दल प्रभावित क्षेत्रों तक भेजे जा रहे हैं। साथ ही संबंधित राजस्व निरीक्षक और अन्य कर्मचारियों के साथ कई जिला स्तरीय अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के लिए प्रभावित गांवों में भेजा गया है।

उधर, लगातार बरिश से अलकनंदा और उसकी सहायक नदियों और मंदाकिनी नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर धारीदेवी और रुद्रप्रयाग के बीच अलकनंदा नदी का प्रवाह सड़क तक पहुंच गया है। रुद्रप्रयाग पुलिस के अनुसार, अलकनंदा का जलस्तर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिरोबगड़ से श्रीनगर गढ़वाल की ओर 800 मीटर आगे गोवा ब्रिज नामक स्थान तक पहुंच गया है और सुरक्षा के मद्देनजर फिलहाल वहां पर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है। नदियों का जलस्तर बढ़ने के मद्देनजर पुलिस द्वारा नदी के किनारे रहने वाले लोगों को मुनादी कर सतर्क किया जा रहा है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

झारखंड: दुमका के मयूराक्षी नदी में नहाते 4 छात्र डूबे, एक का शव बरामद, बाकी की तलाश जारी

Four teenagers drown in Dumka’s Mayurakshi river, one body recovered, search for the rest continues
Four teenagers drown in Dumka’s Mayurakshi river, one body recovered, search for the rest continues

You May Like

error: Content is protected !!