जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटने से भारी तबाही, कई घरों को पहुंचा नुकसान

admin

Heavy destruction due to cloudburst in Doda, Jammu and Kashmir, many houses damaged

Heavy destruction due to cloudburst in Doda, Jammu and Kashmir, many houses damaged
Heavy destruction due to cloudburst in Doda, Jammu and Kashmir, many houses damaged

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के थाथरी उप-मंडल में बादल फटने की खबर है। बादल फटने से भीषण तबाही मची है। बताया जा रहा है कि 10 से ज्यादा मकान तबह हो गए हैं।

Heavy destruction due to cloudburst in Doda, Jammu and Kashmir, many houses damaged

जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटने से तबाही मच गई है। अचानक आए सैलाब में दस से अधिक घर बर्बाद हो गए हैं। इलाके में राहत एवं बचाव अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन जल्द से जल्द लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोडा में चिनाब नदी बेहद खतरनाक स्तर पर बह रही है। बांधों को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने के लिए बघलियार पावर प्रोजेक्ट और सलाल प्रोजेक्ट के गेट खोले जा सकते हैं।

एसडीएम अरुण कुमार बड्या ने घटना से पहले बताया था कि पिछले 72 घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण कुछ घरों में दरारें आ गई हैं। लगभग 4-5 घर खतरे में हैं। वे रहने लायक नहीं हैं। हम प्रभावित परिवारों को पास के सरकारी संस्थानों और अन्य सुरक्षित स्थानों पर भेज रहे हैं। सभी घरों का आकलन किया जा रहा है। हम जल्द ही एक रिपोर्ट भेजेंगे। हमारी प्राथमिकता लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

error: Content is protected !!