Telangana | Five members of the same family found dead at their residence in Maktha
Telangana | Five members of the same family found dead at their residence in Maktha
हैदराबाद में एक ही घर में 5 लोग मृत पाए गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मौत की वजहों का फिलहाल पता नहीं चला है.
Telangana | Five members of the same family found dead at their residence in Maktha
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. इस घटना ने दिल्ली के बुराड़ी कांड की खौफनाक याद दिला दी, जिसमें एक ही घर से 11 शव बरामद किए गए थे. अब हैदराबाद में एक ही घर में एक के बाद एक 5 शव मिले हैं. इस घटना के सामने आने से सनसनी फैल गई है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस की टीम भी भौंचक्की रह गई. फिलहाल सभी शवों को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.
जानकारी के अनुसार, तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक ही परिवार के पांच सदस्य अपने घर में मृत पाए गए. यह घटना मक्था, महबूबपेट मक्टा इलाके की है. पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान एक दंपति, उनकी बेटी, दामाद और पोती के रूप में हुई है. मियापुर पुलिस ने बताया कि हमें सूचना मिली कि मक्था, महबूबपेट इलाके में एक ही परिवार के पांच सदस्य मृत पाए गए हैं. मृतकों में एक पुरुष, उसकी पत्नी, उनकी बेटी, दामाद और पोती शामिल हैं. मामले की जांच जारी है और विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी.
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि, अब तक मौत के कारणों का आधिकारिक रूप से खुलासा नहीं किया गया है. इस बीच हैदराबाद में बीते कुछ दिनों से लगातार दर्दनाक हादसों की खबरें सामने आ रही हैं. सोमवार को जलपल्ली से पूरनरणपुल की ओर गणेश प्रतिमा ले जाते समय दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. बंडलगुड़ा थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के पीछे पुलिस ने करंट लगने की आशंका जताई है.
इसी तरह, रविवार को जन्माष्टमी जुलूस के दौरान रमंतापुर इलाके में बड़ा हादसा हुआ था. यहां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा के दौरान रथ हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गया, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. राज्य सरकार ने इस हादसे के पीड़ित परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद और घायलों के इलाज का पूरा खर्च उठाने की घोषणा की थी. लगातार हो रही इन घटनाओं ने शहरवासियों को झकझोर कर रख दिया है. फिलहाल मक्था इलाके में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत का मामला रहस्य बना हुआ है और पुलिस की जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी