जम्मू-कश्मीरः किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना में मरने वालों की संख्या 46 हुई, कई लापता

admin

J&K | Death toll in cloudburst incident in Kishtwar rises to 46, many missing

J&K | Death toll in cloudburst incident in Kishtwar rises to 46, many missing
J&K | Death toll in cloudburst incident in Kishtwar rises to 46, many missing

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि अब तक 120 लोगों को बचाया गया है जिनमें 46 की हालत गंभीर बताई जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि बड़े पैमाने पर राहत एवं बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

J&K | Death toll in cloudburst incident in Kishtwar rises to 46, many missing

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के एक सुदूर पहाड़ी गांव में गुरुवार को बादल फटने से अचानक आई बाढ़ के चपेट में आने से सीआईएसएफ के दो जवानों समेत 38 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोगों के अब भी फंसे होने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि अब तक 120 लोगों को बचाया गया है जिनमें 38 की हालत गंभीर बताई जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि बड़े पैमाने पर राहत एवं बचाव अभियान चलाया जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), पुलिस, सेना और स्थानीय स्वयंसेवक सहयोग कर रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि मचैल माता मंदिर जाने वाले रास्ते के चशोती गांव में यह आपदा अपराह्न 12 बजे से एक बजे के बीच आई। हादसे के समय मचैल माता यात्रा के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। साढ़े नौ हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित मचैल माता मंदिर तक जाने के लिए श्रद्धालु चशोती गांव तक ही वाहन से पहुंच सकते हैं, उसके बाद उन्हें 8.5 किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी होती है।

मचैल माता मंदिर यात्रा स्थगित की गई

चशोती गांव किश्तवाड़ शहर से लगभग 90 किलोमीटर दूर है। यहां श्रद्धालुओं के लिए लगाया गया एक लंगर (सामुदायिक रसोईघर) इस घटना से सबसे ज़्यादा प्रभावित हुआ। बादल फटने के कारण अचानक बाढ़ आ गई और दुकानों एवं एक सुरक्षा चौकी सहित कई इमारतें बह गईं।किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज कुमार शर्मा ने आपदा के तुरंत बाद बचाव दल को रवाना किया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ व्यक्तिगत रूप से अभियान की निगरानी के लिए खुद भी घटनास्थल की ओर रवाना हुए।

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के बाद मंदिर की वार्षिक यात्रा स्थगित कर दी गई है और प्राधिकारी सभी बचाव कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने और बड़े पैमाने पर बचाव एवं राहत अभियान के लिए घटनास्थल रवाना हो गए हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के दो दल उधमपुर से किश्तवाड़ भेजे गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि पहाड़ी की तलहटी में बसी घनी बस्ती में अचानक आई बाढ़ ने कई घरों को प्रभावित किया है।

खड़गे ने जताया दुख, बेहतर राहत अभियान की अपील की

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बादल फटने के कारण कई लोगों की मौत पर गुरुवार को दुख जताया और पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे राहत एवं बचाव कार्य में हर संभव मदद करें।राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खड़गे ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने की भयावह त्रासदी में कई लोगों की जान जाने से बेहद दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं और मैं उनमें से प्रत्येक के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं घायलों और उन लोगों के साथ हैं जो अपने लापता परिवार के सदस्यों की तलाश कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं अधिकारियों से बेहतर राहत और पुनर्वास प्रयासों के लिए एनडीआरएफ और सशस्त्र बलों की अधिक टीमों को शामिल करने का आग्रह करता हूं। इस गंभीर स्थिति में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लोगों की हरसंभव मदद करनी चाहिए।’’

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से लोगों की मदद करने की अपील की

राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से आई तबाही के कारण कई लोगों की मौत और कई के लापता होने की ख़बर बेहद दुखद है। मैं प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और लापता लोगों के जल्द मिलने की आशा करता हूं।’’ लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘‘प्रशासन से आग्रह है कि राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाएं। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि प्रशासन का सहयोग और जरूरतमंदों की हरसंभव मदद करें।’’

लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

इस बीच, जम्मू संभागीय आयुक्त कार्यालय ने प्रभावित लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस आपदा में अब तक 38 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 120 से अधिक लोग घायल हुए हैं। जम्मू संभागीय आयुक्त कार्यालय ने गुरुवार को किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना के बाद प्रभावित लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया। उन्होंने कहा कि जम्मू और कश्मीर के चशोती इलाके में बादल फटने की घटना के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। बचाव और राहत कार्यों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। संभागीय आयुक्त कार्यालय, जम्मू (0191-2478993), जिला कंट्रोल रूम, किश्तवाड़ (01995-259555), (9482217492) और पीसीआर, किश्तवाड़ (99061-54100) पर मदद के लिए संपर्क किया जा सकता है।

जम्मू जोन के आईजीपी भीमसेन टूटी ने बताया कि किश्तवाड़ में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 75 लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं के होने की उम्मीद है। मैं सभी से अपील करूंगा कि वे सभी सावधानी बरतें।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बंगाल के बर्धमान में ट्रक-बस की टक्कर, 10 लोगों की मौत, 35 से ज्यादा घायल

10 Bihar pilgrims dead, 35 injured as bus rams truck in West Bengal’s Burdwan
10 Bihar pilgrims dead, 35 injured as bus rams truck in West Bengal’s Burdwan

You May Like

error: Content is protected !!