
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के गानवी खड्ड में अचानक बाढ़ आने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
Himachal: Flash Floods Ravage Ganvi, Banti, Kurpan Streams In Shimla And Kullu Districts
हिमाचल प्रदेश में कुल्ल के श्रीखंड महादेव की पहाड़ियों में बादल फटा है. यहां पर इस वजह से कुल्लू के निरमंड के बागी में खड्ड में फ्लैश फ्लड आया है. वहीं, बादल फटने से शिमला के रामपुर के गानवी इलाके में फ्लैश फ्लड आया है. हालांकि, अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन बागी पुल के आसपास के बाजार को खाली किया गया है.
वहीं, कुल्लू के बंजार की तीर्थन घाटी के बटाहड़ गांव में भी नदी में बाढ़ आई है
और यहां पर तीन गाड़ियां बहीं हैं. कुल्लू के बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा दोगड़ा पुल भी टूटा है. उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ गांवों से फोन आए हैं.
दरअसल, बुधवार शाम को श्रीखंड महादेव की ऊंची पहाड़ियों में बादल फटने से कुर्पन खड्ड में अचानक जलस्तर बढ़ गया. तेज बहाव के चलते खड्ड उफान पर आ गई और बागीपुल बाजार को एहतियातन खाली करा दिया गया. प्रशासन ने तुरंत राहत एवं बचाव दल मौके पर भेज दिए.
वहीं, शिमला के रामपुर क्षेत्र के नांती (Nanti) और गानवी इलाके में भी इसका असर देखा गया है. शिमला जिला प्रशासन की तरफ से यह जानकारी दी गई है. फिलहाल, राहत की बात है कि किसी तरह के जानी नुकसान की खबर नहीं हैं. उधऱ, फ्लैश फ्लड के कई वीडियो सामने आने लगे हैं. रामपुर के युवक सुशील ने बताया कि गानवी में तीन पुल बहे हैं औऱ कई घरों को खतरा है.
बताया जा रहा है कि इस दौरान रामपुर उपमंडल के पंद्राबीश क्षेत्र की ग्राम पंचायत फांचा के नांती में बुधवार को बादल फटने की घटना सामने आई. इस घटना की जानकारी एसडीएम रामपुर हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि अभी तक किसी प्रकार के जनहानि या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं मिली है. हालांकि, घटना के बाद प्रशासन ने सतर्कता के मद्देनज़र त्वरित कदम उठाए हैं. एसडीएम ने बताया कि इस आपदा की सूचना मिलते ही ग्रीनको कंपनी, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय प्रशासन के बीच सामुदायिक संचार चैनल को सक्रिय मोड पर डाल दिया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सूचनाएं साझा की जा सकें. इससे राहत और बचाव दलों को समय पर मौके पर पहुंचने और आवश्यक कार्यवाही करने में आसानी होगी.
उधर, कुल्लू के बंजार से विधायक सुरेंद्र शौरी ने बताया कि तीर्थन नदी के आसपास लोग ना जाएं. बटाहड़ की तरफ से तीर्थन नदी में फ्लैश फ्लड आया और औट तक अलर्ट जारी किया गया है.