एअर इंडिया विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, 2 घंटे हवा में ही लगाए चक्कर, कई सांसद थे सवार

admin

Delhi-bound Air India flight carrying MPs among passengers makes emergency landing at Chennai

Delhi-bound Air India flight carrying MPs among passengers makes emergency landing at Chennai
Delhi-bound Air India flight carrying MPs among passengers makes emergency landing at Chennai

कांग्रेस सांसद ने कहा, “हमें स्किल और लक दोनों ने बचाया, लेकिन पैसेंजर सेफ्टी लक पर निर्भर नहीं होनी चाहिए।” उन्होंने DGCA और नागरिक उड्डयन मंत्रालय से तत्काल जांच, जिम्मेदारी तय करने और ऐसी चूक को दोबारा रोकने की अपील की।

Delhi-bound Air India flight carrying MPs among passengers makes emergency landing at Chennai

एअर इंडिया की फ्लाइट AI2455 को तकनीकी खराबी और रास्ते में खराब मौसम का सामना करना पड़ा। नतीजतन, विमान को चेन्नई एयरपोर्ट की ओर डाइवर्ट करना पड़ा। फ्लाइट में पांच सांसद — केसी वेणुगोपाल, कोडिक्कुनिल सुरेश, अडूर प्रकाश, के. राधाकृष्णन और रॉबर्ट ब्रूस — दिल्ली जा रहे थे।

उड़ान के तुरंत बाद अभूतपूर्व टर्बुलेंस

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया पर बताया कि फ्लाइट की शुरुआत ही देरी से हुई और टेकऑफ के तुरंत बाद तेज टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा। लगभग एक घंटे बाद कैप्टन ने फ्लाइट सिग्नल फॉल्ट की जानकारी दी और विमान को चेन्नई की ओर मोड़ने का फैसला लिया।

लैंडिंग के दौरान बड़ा खतरा टला

वेणुगोपाल के अनुसार, विमान करीब दो घंटे तक चेन्नई एयरपोर्ट के ऊपर क्लियरेंस का इंतजार करता रहा। पहली लैंडिंग की कोशिश के दौरान एक चौंकाने वाला पल आया, जब उसी रनवे पर एक और विमान मौजूद था। कैप्टन के त्वरित निर्णय ने विमान को फिर से ऊपर खींच लिया और सभी यात्रियों की जान बच गई। दूसरी कोशिश में फ्लाइट सुरक्षित लैंड हुई।

कांग्रेस सांसद ने कहा, “हमें स्किल और लक दोनों ने बचाया, लेकिन पैसेंजर सेफ्टी लक पर निर्भर नहीं होनी चाहिए।” उन्होंने DGCA और नागरिक उड्डयन मंत्रालय से तत्काल जांच, जिम्मेदारी तय करने और ऐसी चूक को दोबारा रोकने की अपील की।

एअर इंडिया का बयान

एअर इंडिया ने इस असुविधा के लिए यात्रियों से खेद जताया और कहा कि चेन्नई में मौजूद उनकी टीम यात्रियों को हर संभव सहायता दे रही है। प्रवक्ता ने जोर देकर कहा कि यात्रियों और क्रू की सुरक्षा कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और उन्हें जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड के 7 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, स्कूल बंद

Heavy Rainfall Warning: Uttarakhand Schools Closed, Red Alert Issued; Several States to Experience Downpours 12-15 August
Heavy Rainfall Warning: Uttarakhand Schools Closed, Red Alert Issued; Several States to Experience Downpours 12-15 August

You May Like

error: Content is protected !!