प्रयागराज में नदी खतरे के निशान से ऊपर बहने से रिहायशी इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया

admin

Uttar Pradesh | Floodwater enters residential areas as the river flows above the danger mark in Prayagraj.

Uttar Pradesh | Floodwater enters residential areas as the river flows above the danger mark in Prayagraj.
Uttar Pradesh | Floodwater enters residential areas as the river flows above the danger mark in Prayagraj.

उत्तर प्रदेश बाढ़ से प्रभावित, यहां पर अब तक कुल 383 मकानों को बाढ़ की वजह से नुकसान हुआ है. सरकार की तरफ से करीब 500 नाव और मोटरबोट लोगों की सहायता के लिए लगाई गई हैं.

Uttar Pradesh | Floodwater enters residential areas as the river flows above the danger mark in Prayagraj.

संगम नगरी प्रयागराज इस समय गंगा और यमुना नदियों की बाढ़ से जूझ रही है. शनिवार को दोनों नदियों का जलस्तर खतरे के निशान 84.734 मीटर को पार कर गया. रविवार दोपहर तक यह स्तर करीब एक मीटर ऊपर दर्ज किया गया.

गंगा और यमुना का पानी अब केवल निचले इलाकों तक सीमित नहीं है, बल्कि कई रिहायशी कॉलोनियों को भी अपनी चपेट में ले चुका है.

राजापुर, छोटा बघाड़ा, गंगानगर जैसे क्षेत्रों में लोग अपने घरों से बाहर निकलने को मजबूर हैं. कुछ लोग पैदल, तो कुछ नावों के सहारे सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि मौजूदा हालात ने उन्हें 1978 की भयावह बाढ़ की याद दिला दी है, जब जलस्तर 88 मीटर तक पहुंच गया था.

वहीं, 2013 में भी 86 मीटर तक जलस्तर दर्ज किया गया था, जिससे शहर बुरी तरह प्रभावित हुआ था.

वहीं स्थिति को देखते हुए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बीते तीन दिनों से बाढ़ प्रभावित इलाकों में सक्रिय हैं.अब तक हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा चुका है.

जिला प्रशासन ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों में कंट्रोल रूम और राहत शिविरों की स्थापना कर दी है. इन शिविरों में भोजन, पेयजल और दवाइयों की व्यवस्था की गई है.

गंगानगर की कॉलोनी में घरों के भीतर तक पानी भर गया है. लोगों को अपना जरूरी सामान समेटकर घर छोड़ना पड़ा. कई परिवार अब रिश्तेदारों या सरकारी शिविरों में शरण ले रहे हैं.

सिंचाई विभाग के अनुसार, फिलहाल जलस्तर में वृद्धि का रुझान जारी है. ऐसे में प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रखा है और हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड के अल्मोड़ा का रहने वाला पाकिस्तानी जासूस महेंद्र प्रसाद DRDO गेस्ट हाउस का मैनेजर राजस्थान से गिरफ्तार

DRDO guest house manager Mahendra Prasad held on suspicion of spying for Pakistan
DRDO guest house manager Mahendra Prasad held on suspicion of spying for Pakistan

You May Like

error: Content is protected !!