
करेला बाग जैसे इलाके में लोग अब घर से निकलने के लिए नाव का सहारा ले रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स काम पर जाने के लिए नाव चलाते दिखा।
UP | People seen using boat for commuting to work as the streets get flooded in Prayagraj
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज भारी बारिश और नदियों के उफान की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। गंगा और यमुना नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जबकि ससुर खदेरी नदी के उफान ने स्थिति को और भयावह बना दिया है। शहर के कई इलाकों में रिहायशी कॉलोनियों और सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
करेला बाग जैसे इलाके में लोग अब घर से निकलने के लिए नाव का सहारा ले रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स काम पर जाने के लिए नाव चलाते दिख रहा है। उसने कहा, “सुबह 8 बजे से ही करेला बाग में पानी भर गया है। ससुर खदेरी नदी का पानी यहां तक पहुंच चुका है। बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और ऊपर से लगातार बारिश भी जारी है।”
SDRF की टीमें लोगों को कर रही हैं रेस्क्यू
एसडीआरएफ (SDRF) के अधिकारी अजीत सिंह ने जानकारी ने बताया, “हम लगातार राहत और बचाव कार्य कर रहे हैं। अभी दो नावों को तैनात किया गया है। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को प्राथमिकता के आधार पर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। हर मिनट हमें नई कॉल्स मिल रही हैं।”
प्रशासन की ओर से राहत कार्यों में तेजी लाई जा रही है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार राहत कार्य में जुटी हुई हैं। अधिकारियों ने बताया कि गंगा और यमुना दोनों नदियों के तटीय क्षेत्र पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं और लगातार बारिश की वजह से जलस्तर में और बढ़ोतरी हो रही है।
जनजीवन अस्त-व्यस्त
कई मोहल्लों में लोगों को घुटनों तक पानी से होकर निकलना पड़ रहा है। बाजार, स्कूल, कार्यालय और परिवहन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। बाढ़ के हालातों को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में है।
स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे बिना जरूरत काम के घरों से बाहर न निकलें और प्रशासन और राहत एजेंसियों के संपर्क में रहें।