चीन की राजधानी बीजिंग में भारी बारिश से तबाही, 30 की मौत, 80000 लोगों को घरों से हटाया गया

admin

China | Beijing Shuts Down After Record Rain | 30 Dead, 80,000 Evacuated

China | Beijing Shuts Down After Record Rain | 30 Dead, 80,000 Evacuated
China | Beijing Shuts Down After Record Rain | 30 Dead, 80,000 Evacuated

बीजिंग में 80,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है, जिनमें मियुन के लगभग 17,000 लोग शामिल हैं।

China | Beijing Shuts Down After Record Rain | 30 Dead, 80,000 Evacuated

चीन की राजधानी बीजिंग में भारी बारिश और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। देश के सरकारी मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इसके साथ ही क्षेत्र में वर्षाजनित हादसों में मारे गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर कम से कम 34 हो गई है।

सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने बताया कि सोमवार आधी रात तक बीजिंग के बुरी तरह प्रभावित मियुन जिले में 28 और यानकिंग जिले में दो लोगों की मौत होने की सूचना मिली है। इलाके में रात भर भारी बारिश हुई।

सीसीटीवी के अनुसार, बीजिंग में 80,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है, जिनमें मियुन के लगभग 17,000 लोग शामिल हैं।

इससे पहले सोमवार को जारी खबरों के अनुसार, पड़ोसी हेबेई प्रांत में हुए भूस्खलन में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य अब भी लापता हैं। यह भूस्खलन हेबेई की लुआनपिंग काउंटी के एक ग्रामीण इलाके में हुआ था।

एक स्थानीय निवासी ने सरकारी समाचार पत्र ‘बीजिंग न्यूज’ को बताया कि संचार व्यवस्था ठप हो गई है और वह अपने रिश्तेदारों से संपर्क नहीं कर पा रहा।

चीन के जल संसाधन मंत्रालय के अनुसार, अधिकारियों ने मियुन जिले में एक जलाशय से पानी छोड़ा है। यह जलाशय 1959 में इसके निर्माण के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन बाथरूम में फिसले, सिर में गंभीर चोट दिल्ली रेफर

Jharkhand minister Ramdas Soren suffers ‘serious brain injury’ after fall in bathroom, airlifted to Delhi
Jharkhand minister Ramdas Soren suffers ‘serious brain injury’ after fall in bathroom, airlifted to Delhi

You May Like

error: Content is protected !!