झारखंड: देवघर में भीषण सड़क हादसा, बस की ट्रक से टक्कर, 18 कांवड़ियों की मौत

admin

18 devotees killed in horrific bus-truck collision in Jharkhand’s Deoghar

18 devotees killed in horrific bus-truck collision in Jharkhand’s Deoghar
18 devotees killed in horrific bus-truck collision in Jharkhand’s Deoghar

झारखंड के देवघर में मंगलवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें अब तक 18 कांवड़ियों की मौत हो गई। इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

18 devotees killed in horrific bus-truck collision in Jharkhand’s Deoghar

झारखंड: देवघर में बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए चल रही कावड़ यात्रा के दौरान झारखंड के देवघर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। देवघर-बासुकीनाथ मुख्य रोड पर स्थित जमुनिया चौक के पास कांवड़ियों से भरी एक बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 18 कांवड़ियों की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है।

यह दिल दहला देने वाला हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालु ‘बोल बम’ के जयकारों के साथ बाबा बैद्यनाथ धाम की ओर बढ़ रहे थे। इस भीषण टक्कर से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

राहत और बचाव कार्य जारी

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और एंबुलेंस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। सभी घायलों को देवघर के विभिन्न अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। जिला प्रशासन युद्धस्तर पर राहत कार्य में जुटा हुआ है।

सांसद निशिकांत दुबे ने जताया दुख

स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘मेरे लोकसभा के देवघर में श्रावण मास में कांवर यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।’

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गाजा: गर्भवती समेत 80 लोगों की मौत, खाना खोज रहे फलस्तीनियों पर इजरायल ने की बमबारी

Israel bombed Palestinians looking for food in Gaza! 80 people including a pregnant woman died
Israel bombed Palestinians looking for food in Gaza! 80 people including a pregnant woman died

You May Like

error: Content is protected !!