उत्तराखंड के चमोली में 3.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गए

admin
Quake with a mag. of 3.3 recorded in Chamoli, Uttarakhand
Quake with a mag. of 3.3 recorded in Chamoli, Uttarakhand

उत्तराखंड के चमोली में शुक्रवार देर रात भूकंप के झटके महसूस होने से दहशत फैल गई। लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर निकलकर सड़क पर खड़े हो गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.3 बताई जा रही है।

Quake with a mag. of 3.3 recorded in Chamoli, Uttarakhand

उत्तराखंड: शनिवार की सुबह भारत उत्तर में आए भूकंप के झटकों ने लोगों को हिला दिया. उत्तराखंड के चमोली जिले में शनिवार तड़के 12:02 बजे भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई.

जान-माल का नहीं हुआ नुकसान

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई में आया.रात को आए इस झटके से चमोली में कई लोगों की नींद खुल गई और डर के मारे लोग घरों से बाहर निकलते नजर आए. फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.

8 जुलाई को उत्तरकाशी में भी आया था भूकंप

इससे पहले, 8 जुलाई को भी उत्तराखंड में भूकंप दर्ज किया गया था. उत्तरकाशी जिले में दोपहर 1:07 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता 3.2 थी और इसकी गहराई 5 किलोमीटर रही. NCS के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 31.22°N अक्षांश और 78.22°E देशांतर पर स्थित था.

कई देशों में भी भूकंप के झटके

उधर, NCS की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को म्यांमार में भी 3.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, जिसकी गहराई 105 किलोमीटर थी. वहीं अफगानिस्तान में 4.2 तीव्रता के भूकंप ने वहां के लोगों को भी दहशत में डाल दिया. फिलहाल, प्रशासन ने एहतियात के तौर पर निगरानी तेज कर दी है. विशेषज्ञों के मुताबिक, यह भूकंप हल्की तीव्रता के थे, लेकिन लगातार हो रही भू-गतिविधियों पर नजर बनाए रखना जरूरी है.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ग्रेटर नोएडा के शारदा विश्वविद्यालय की छात्रा ने की आत्महत्या, हिरासत में दो प्रोफेसर

अपर पुलिस उपायुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि नालेज पार्क थाना क्षेत्र में स्थित शारदा विश्वविद्यालय में बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा ज्योति शर्मा ने छात्रावास के अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। Sharda University Student Kills Self Over ‘Staff Harassment’,, two professors in custody ग्रेटर […]
Sharda University Student Kills Self Over 'Staff Harassment',, two professors in custody

You May Like

error: Content is protected !!