गुजरात में महिसागर नदी पर बना पुल टूटा, चलते वाहन नदी में गिरे, कई लोगों की मौत

admin
Bridge collapses in Padra Mujpur; several vehicles plunge into Mahisagar
Bridge collapses in Padra Mujpur; several vehicles plunge into Mahisagar

शुरुआती जानकारी के अनुसार, दो ट्रक, एक बोलेरो एसयूवी और एक पिकअप वैन सहित चार वाहन पुल पार कर रहे थे, तभी अचानक यह ढह गया और कई वाहन महिसागर नदी में गिर गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है।

Bridge collapses in Padra Mujpur; several vehicles plunge into Mahisagar

गुजरात के वडोदरा जिले के पादरा तालुका में आणंद और पादरा को जोड़ने वाले एक पुल का हिस्सा ढह गया। पुल के टूटते ही कई वाहन नदी में गिर गए। बताया जा रहा है कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों को बचा लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह आणंद और पादरा को जोड़ने वाले पुल का एक हिस्सा महिसागर नदी में गिर गया। पता चला है कि हादसे के वक्त पुल पर कई गाड़ियां मौजूद थीं।

शुरुआती जानकारी के अनुसार, दो ट्रक, एक बोलेरो एसयूवी और एक पिकअप वैन सहित चार वाहन पुल पार कर रहे थे, तभी अचानक यह ढह गया और कई वाहन महिसागर नदी में गिर गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहनों के नदी में गिरने से पहले तेज आवाज सुनाई दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड, स्थानीय पुलिस और वडोदरा जिला प्रशासन ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों ने भी घायलों को मलबे से निकालने में मदद की। अब तक तीन लोगों को बचाया गया और उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती किया गया है।

पुल के ढहने की घटना पर गुजरात के सड़क एवं भवन विभाग के सचिव पीआर पटेलिया ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हमें पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है, विशेषज्ञों की एक टीम घटनास्थल पर भेज दी गई है।”

एक स्थानीय निवासी ने कहा, “ये पुल न केवल ट्रैफिक दुर्घटनाओं के हिसाब से खतरनाक है, बल्कि यहां आत्महत्या की कई घटनाएं भी हो चुकी हैं। इसकी स्थिति के बारे में बार-बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया।”

वहीं, कांग्रेस नेता अमित चावड़ा ने सोशल मीडिया पर लिखा, “आणंद और वडोदरा जिलों को जोड़ने वाला मुख्य गंभीरा पुल ढह गया है। कई वाहन नदी में गिर गए हैं और बड़ी संख्या में हताहत होने की आशंका है। प्रशासन को तुरंत बचाव कार्य शुरू करना चाहिए और वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था करनी चाहिए।”

बता दें कि यह पुल 1985 में बनाया गया था। गुजरात सरकार ने हाल ही में 212 करोड़ रुपए की लागत से एक नए पुल को बनाने की मंजूरी दी थी।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राजस्‍थान में बड़ा ‌विमान हादसा, चुरू में फाइटर प्लेन जगुआर (कारगिल का शमशेर) क्रैश

राजस्थान के चुरू में आज बुधवार को वायुसेना का एक जगुआर प्लेन क्रैश हो गया है. यह हादसा रतनगढ़ के भाणुदा बीदावतान गांव में हुआ. मलबे से 2 शव बरामद हुए हैं. माना जा रहा है कि ये शव पायलट के हैं. वायुसेना की टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना […]
IAF Jaguar Fighter Jet Crashes in Rajasthan’s Churu, Pilot Killed; Probe Underway
error: Content is protected !!