
भारतीय टीम ने बर्मिंघम में इंग्लैंड को 336 रनों से रौंदा है। भारतीय टीम ने एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है
India Beat England In 2nd Test For Historic Win At Edgbaston,
IND v/s ENG | Skipper Shubman Gill’s twin centuries; Mohammed Siraj and Akashdeep’s pace battery helped India register its first victory against England in the 2nd Test of the 5-match test series at Birmingham.
भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीमों के बीच पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज का दूसरा टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है. भारत ने यह मैच 336 रनों से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. आज मैच के पांचवें दिन टीम इंडिया को 7 विकेट और इंग्लैंड को 536 रनों की जरूरत थी. भारतीय गेंदबाजों ने सटीक गेंदबाजी की और भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई.
आकाशदीप का पंजा
आकाशदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी की और 6 विकेट झटके. यह उनके टेस्ट करियर का पहला पांच विकेट हॉल है. उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने का मौका नहीं दिया. दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए जेमी स्मिथ ने सर्वाधिक 88 रन बनाए. कप्तान बेन स्टोक्स ने 33 रन बनाए लेकिन वह अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके. बेन डकेट ने 25 रन बनाए. दूसरी पारी में भारतीय टीम के लिए आकाशदीप के अलावा मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट लिया.
शुभमन गिल का दोहरा शतक
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 587 रन बनाए. इस बीच शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जडेजा ने टीम के लिए शानदार पारी खेली. इन खिलाड़ियों की बदौलत ही भारत पर्वत जितना बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रहा. गिल ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 269 रन बनाए, जिसमें 30 चौके और तीन छक्के शामिल थे. उनके अलावा जायसवाल ने 87 और जडेजा ने 89 रन बनाए. अंत में वॉशिंगटन सुंदर ने भी 42 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए.
ब्रूक और जेमी स्मिथ की 303 रनों की साझेदारी
इसके बाद पहली पारी में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही बेन डकेट और ओली पोप अपना खाता भी नहीं खोल पाए. इसके बाद जो रूट (22 रन) और जैक क्रॉले (19 रन) भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके. एक समय इंग्लैंड की टीम 84 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद संकट में थी लेकिन इसके बाद हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने शतक जड़े. इन दोनों खिलाड़ियों ने छठे विकेट के लिए 303 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी कर इंग्लैंड को मुश्किल से बाहर निकाला. लेकिन इसके बाद मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने भारत को मैच में वापस ला दिया. सिराज ने पहली पारी में 6 विकेट लिए. आकाश दीप ने चार विकेट लिए. ब्रूक और जेमी के आउट होने पर इंग्लैंड की पूरी टीम 407 रन पर आउट हो गई. इस प्रकार भारत को पहली पारी के आधार पर 180 रनों की बढ़त मिली.
गिल ने दूसरी पारी में भी शतक लगाया
पहली पारी में 180 रनों की बढ़त लेने के बाद भारतीय टीम का मनोबल बढ़ा हुआ था. इसके बाद दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी पारी 427 रनों पर घोषित कर दी. इस पारी में एक बार फिर भारत के लिए सबसे बड़े हीरो शुभमन गिल बने. उन्होंने 161 रन बनाए. उनके अलावा केएल राहुल ने 55 रन, ऋषभ पंत ने 65 रन और रवींद्र जडेजा ने 69 रन बनाए. इन बल्लेबाजों ने इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ बहुत आसानी से रन बनाए.
भारत की पहली जीत
भारत ने 1932 से लेकर अब तक पिछले 93 सालों में इंग्लैंड के खिलाफ 69 टेस्ट मैच खेले हैं. इस मैच से पहले भारत एजबेस्टन में कभी नहीं जीता था. भारत ने 1967 से अब तक इस मैदान पर 8 मैच खेले हैं, जिनमें से 7 में उसे हार मिली और एक मैच ड्रॉ रहा. अब भारत ने इस मैदान पर नौवां मैच जीतकर अपनी जीत का खाता खोल लिया है. दिलचस्प बात यह है कि पिछले 58 वर्षों में यह पहली बार है जब भारत ने इस मैदान पर कोई टेस्ट मैच जीता है. एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा.