अमेरिका के टेक्सास में तबाही का सैलाब, अब तक 50 लोगों की मौत, दो दर्ज़न से ज़्यादा लापता

admin
Texas Floods Leave At Least 50 Dead, 27 Girls Missing As Rescuers Search Devastated Landscape
Texas Floods Leave At Least 50 Dead, 27 Girls Missing As Rescuers Search Devastated Landscape

बचाव अभियान में हेलीकॉप्टर, नाव और ड्रोन की मदद ली जा रही है और अब तक 850 से अधिक लोगों को बचाया गया है। गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कहा कि अधिकारी राहत एवं बचाव कार्य चौबीसों घंटे जारी रखेंगे।

Texas Floods Leave At Least 50 Dead, 27 Girls Missing As Rescuers Search Devastated Landscape

अमेरिका के टेक्सास में आई अचानक बाढ़ में कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक ‘समर कैंप’ में शामिल हुई 27 लड़कियां अब भी लापता हैं। केर काउंटी में बाढ़ के कारण 15 बच्चों सहित कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई तथा आसपास की क्षेत्रों में भी कई लोग मारे गए।

ग्वाडालूप नदी का जलस्तर 45 मिनट में 26 फुट बढ़ गया, पेड़ उखड़ गए, वाहन बह गए और कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। बाढ़ के लिहाज से संवेदनशील इलाकों में वर्षों से ‘समर कैंप’ आयोजित किए जाते हैं जहां प्रतिवर्ष हजारों बच्चे आते हैं। हंट इलाके में ग्वाडालूप नदी किनारे के ‘मिस्टिक कैंप’ की 27 लड़कियां लापता हैं।

बचाव अभियान में हेलीकॉप्टर, नाव और ड्रोन की मदद ली जा रही है और अब तक 850 से अधिक लोगों को बचाया गया है। गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कहा कि अधिकारी राहत एवं बचाव कार्य चौबीसों घंटे जारी रखेंगे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन ने बाढ़ आने की कोई पूर्व चेतावनी नहीं दी।

रेस्क्यू टीमों के मुताबिक, मलबे और कीचड़ के बीच फंसे लोगों को निकालना सबसे बड़ी चुनौती बन गई है। कई जगहों पर अब भी रास्ते बंद हैं, जिससे राहत कार्यों में मुश्किलें आ रही हैं। अमेरिकी मौसम एजेंसी ने चेतावनी जारी की है कि अगले 48 घंटों में और बारिश हो सकती है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं।

इस भयानक आपदा की वजह Tropical Storm Barry को माना जा रहा है, जिसके प्रभाव से इलाके में 15–20 इंच तक बारिश हुई। इस आपदा से जुड़े कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि लोग घरों की छतों पर फंसे हुए हैं और हेलिकॉप्टर से उन्हें निकाला जा रहा है।

स्थानीय प्रशासन ने मृतकों की पहचान अभी तक पूरी तरह से सार्वजनिक नहीं की है। वहीं, जो लोग लापता हैं, उनके परिजन बदहवासी में रेस्क्यू सेंटर के बाहर इंतजार कर रहे हैं। दुखद बात यह है कि मृतकों में 15 से ज़्यादा बच्चे शामिल हैं, जिससे यह आपदा और भी ज़्यादा दर्दनाक बन गई है।

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति और राज्यपाल ने इस स्थिति को गंभीर मानते हुए राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के संकेत दिए हैं और राहत राशि जारी करने का ऐलान किया है। टेक्सास के गवर्नर ने बताया कि सेना, नेशनल गार्ड और हेलिकॉप्टरों की मदद से रेस्क्यू को गति दी जा रही है।

यह आपदा एक चेतावनी है कि जलवायु परिवर्तन और अचानक आने वाली प्राकृतिक आपदाएं कितनी घातक हो सकती हैं। फिलहाल, टेक्सास की जनता उम्मीद लगाए बैठी है कि लापता लोगों को जल्द सुरक्षित खोज लिया जाए और सामान्य जीवन जल्द पटरी पर लौटे।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 336 रन से हराया, बर्मिंघम में दर्ज की ऐतिहासिक जीत

भारतीय टीम ने बर्मिंघम में इंग्लैंड को 336 रनों से रौंदा है। भारतीय टीम ने एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है India Beat England In 2nd Test For Historic Win At Edgbaston, IND v/s ENG | Skipper Shubman Gill’s twin centuries; Mohammed Siraj and Akashdeep’s pace battery helped India […]
India Beat England In 2nd Test For Historic Win At Edgbaston,

You May Like

error: Content is protected !!