
पुलिस और दमकल एवं बचाव सेवाओं के कर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दमकल एवं बचाव विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और फिलहाल मलबा हटाने का कार्य जारी है।
Tamil Nadu firecracker unit blast: 8 killed, several injured in Sivakasi
तमिलनाडु के शिवकाशी में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ है। धमाके में धमाके में दो महिलाएं समेत कम से कम पांच श्रमिकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस भीषण आग ने पूरी यूनिट को अपनी चपेट में ले लिया और कई लोग घायल हो गए। धमाके के बाद फैक्ट्री से निकला धुआं और पटाखों के फटने की आवाज दूर तक सुनाई दी।
पुलिस और दमकल एवं बचाव सेवाओं के कर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दमकल एवं बचाव विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और फिलहाल मलबा हटाने का कार्य जारी है। शिवकाशी के पास चिन्नाकामनपट्टी स्थित इस निजी पटाखा निर्माण इकाई पर पहुंचे राजस्व अधिकारी और पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं।