उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस, 3 की मौत, कई घायल

admin
Uttarakhand | 3 person dead, several injured after bus falls into the Alaknanda river
Uttarakhand | 3 person dead, several injured after bus falls into the Alaknanda river

रुद्रप्रयाग -बद्रीनाथ हाईवे पर घोलतीर में भीषड़ सड़क हादसे की जानकारी सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, एक बस अलकनंदा नदी में गिर गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया।

Uttarakhand | 3 person dead, several injured after bus falls into the Alaknanda river

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक बड़ा हादसा हो गया, जहां घोलतीर में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में समा गई। हादसे के दौरान बस से करीब चार-पांच लोग बाहर छिटककर गिर गए। इसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

रुद्रप्रयाग से बद्रीनाथ जा रही थी बस

रेस्क्यू टीम ने कुछ लोगों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है। अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यह यात्री केदारनाथ से यात्रा करने के बाद रात को रुद्रप्रयाग में रुके थे और गुरुवार यानी आज सुबह बद्रीनाथ के लिए रवाना हुए थे। लेकिन गोचर के पास अचानक बस की ट्रक से टक्कर हो गई और बस नदी में जा गिरी।

ड्राइवर ने हादसे को लकर क्या बताया?

जानकारी के मुताबिक अभी तक 8 से 9 लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। ड्राइवर ने बताया कि हम लोग केदारनाथ से बद्रीनाथ की ओर जा रहे थे। तभी ट्रक ने हमारी बस में टक्कर मार दी और ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। टक्कर लगते बस अनियंत्रित हो गई और नदी में गिर गई.
ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

वहीं दूसरी तरफ बुधवार रात हुई भारी बारिश के चलते से मुनकटिया के पास मलबा-पत्थर आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया। सोनप्रयाग शटल पुल के पास ऊपर पहाड़ी से मलबा-पत्थर और बोल्डर आने के चलते आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गया। ऐसे में केदारनाथ धाम की तरफ जाने वाले यात्रियों को सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत सुरक्षित रुकवाया गया है।

बस में सवार थे राजस्थान, गुजरात, एमपी और महाराष्ट्र के यात्री

उदयपुर के शास्त्री सर्कल निवासी रवि भावसार (28), उदयपुर के गोगुंदा प्रताप चौक निवासी ललित सोनी (45), गोगुंदा के वास निवासी दीपिका सोनी (42), गोगुंदा की हेमलता सोनी (28), उदयपुर की चेतना सोनी (52), उदयपुर के शास्त्री सर्कल निवासी संजय सोनी (55), उदयपुर के शास्त्री सर्कल निवासी सुशील (77), मध्य प्रदेश के राजगढ़ निवासी पार्थ सोनी (10), एमपी के राजगढ़ निवासी गौरी सोनी (41), मध्य प्रदेश के राजगढ़ के विशाल सोनी (42), गुजरात के ईश्वर सोनी (46), गुजरात की भावना सोनी (43), गुजरात के ड्रेमी (17) गुजरात की भव्या सोनी (7), सूरत की मयूरी (24), सूरत की चेस्टा (12), सूरत की मौली सोनी (19), महाराष्ट्र के रंजन (54) और महाराष्ट्र की अमिता सोनी (49) सवार थे।
यह भी पढ़ें

पुलिस के मुताबिक ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 को गुरुवार की सुबह 5 से 8 बजे तक के लिए पूरी तरह से बंद रखा गया था। पुलिस ने बताया था कि एसआरएम कांट्रेक्टर एमटी कंपनी द्वारा पहाड़ी से बोल्डर हटाने का काम किया जाएगा। बोल्डर के हटाए जाने के बाद ही राजमार्ग को शुरू किया जाएगा। इस राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल लंबाई 538 किलोमीटर है। इसका 165 किमी हिस्सा उत्तर प्रदेश में और 373 किमी हिस्सा उत्तराखंड में फैला है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सिलाई बैंड में बादल फटने से भीषण तबाही, 18 किमी दूर मिले 2 मजदूरों के शव, 7 की तलाश

मनूनी खड्ड और नाले का सारा पानी कॉलोनी की तरफ डायवर्ट हो गया और कॉलोनी में शेडों में आराम कर रहे मजदूर बह गए। पानी में बहे ज्यादातर मजदूर जम्मू-कश्मीर के रहने वाले बताए गए हैं। Himachal rain fury | Several feared swept away in Dharamshala flash flood हिमाचल प्रदेश […]
Himachal rain fury | Several feared swept away in Dharamshala flash flood

You May Like

error: Content is protected !!