मध्य प्रदेश: दमोह में भू माफियाओं ने पुलिस कर्मियों को जबरन पिलाई शराब, की जिंदा जलाने की कोशिश

admin
MP | Attack on police personnel in Damoh, land mafia tried to burn cops alive
MP | Attack on police personnel in Damoh, land mafia tried to burn cops alive

पुलिस को सूचना मिली थी कि पैरवारा गांव में कुछ दबंग सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। इस सूचना पर हंड्रेड डायल की टीम मौके पर पहुंची। जैसे ही पुलिस वाहन को देखा, 20 से 30 हमलावरों ने पहले हवाई फायर किए।

MP | Attack on police personnel in Damoh, land mafia tried to burn cops alive

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि जिले के मगरोन थाना क्षेत्र के पैरवारा गांव में भू-माफियाओं ने हंड्रेड डायल के आरक्षक और पायलट को जिंदा जलाने की कोशिश की।

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि पैरवारा गांव में कुछ दबंग सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। इस सूचना पर हंड्रेड डायल की टीम मौके पर पहुंची। जैसे ही पुलिस वाहन को देखा, 20 से 30 हमलावरों ने पहले हवाई फायर किए। गोली की आवाज सुनकर आरक्षक और पायलट ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उन्हें घेर लिया।

आरोपियों ने दोनों को पकड़कर बंधक बना लिया और बेरहमी से मारपीट की। इसके बाद नशे में धुत हमलावरों ने दोनों को जलते हुए ट्रैक्टर में झोंककर जिंदा जलाने की कोशिश की, लेकिन वे इसमें असफल रहे। आरक्षक ने बताया कि उसने चतुराई से मौका पाकर हमलावरों के चंगुल से भागकर अपनी और पायलट की जान बचाई। दोनों किसी तरह जिला अस्पताल पहुंचे और वहां से दमोह के पुलिस अधीक्षक (एसपी) को घटना की जानकारी दी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने तुरंत भारी पुलिस बल को पैरवारा गांव भेजा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य है। लेकिन, तनाव बरकरार है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। लोगों में भू-माफियाओं को लेकर आक्रोश है। पुलिस से मांग की गई है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने भी भरोसा दिलाया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महाराष्ट्र की 'सोनम बेवफा' सो रहे पति की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या, 15 दिन पहले ही हुई थी शादी

पुलिस की जांच में पता चला है कि दोनों की शादी तीन हफ्ते पहले ही हुई थी. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. Maharashtra woman kills husband with axe weeks after wedding महाराष्ट्र के सांगली से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक […]
Maharashtra woman kills husband with axe weeks after wedding

You May Like

error: Content is protected !!