उत्तराखंड: केदारनाथ में बड़ा हादसा, एयर एंबुलेंस क्रैश

admin
AIIMS Rishikesh's Helicopter Crash Lands Near Kedarnath
AIIMS Rishikesh’s Helicopter Crash Lands Near Kedarnath

एम्स ऋषिकेश की हेली एंबुलेंस सेवा का हेलीकॉप्टर केदारनाथ में दुर्घटनाग्रस्त हो

AIIMS Rishikesh’s Helicopter Crash Lands Near Kedarnath

एम्स ऋषिकेश की हेली एंबुलेंस सेवा का हेलीकॉप्टर केदारनाथ में दुर्घटनाग्रस्त हो गया क्योंकि हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। हेलीकॉप्टर में सवार सभी पांच यात्री सुरक्षित हैं। ये जानकारी गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने दी है।

जानकारी के मुताबिक क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर एम्स का एयर एंबुलेंस है। वह स्टाफ के साथ एक मरीज को लेने गया था। इस दौरान चॉपर में करीब पांच लोग सवार थे। हालांकि सभी सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि, इमरजेंसी लैंडिंग के वक्त यह चॉपर दुर्घटना का शिकार हो गई। चॉपर डिसबैलेंस की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग कर रहा था तभी उसके टेल यानी पूंछ में खराबी आ गई और वह टूट गया। गनीमत रही कि इस दायर चॉपर जमीन से कुछ फुट ऊपर ही था। बहरहाल सभी सवारों को सुरक्षित तरीके से बहार निकाल लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

उत्तरकाशी में भी हेलीकॉप्टर हुआ था क्रैश

गौरतलब है कि, उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में पिछले हफ्ते गंगनानी के समीप एक निजी कंपनी के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच श्रद्धालुओं समेत छह लोगों की मौत हो गई थी और एक अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गया था। हेलीकॉप्टर में पायलट समेत सात लोग सवार थे।

राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) के अनुसार ‘एयरोट्रांस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ का हेलीकॉप्टर यमुनोत्री दर्शन के बाद श्रद्धालुओं को गंगोत्री धाम लेकर जा रहा था जहां उसे हर्षिल हेलीपैड पर उतरना था। एसडीआरएफ के अनुसार हेलीकॉप्टर 200-250 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे पांच श्रद्धालुओं समेत छह लोगों की मौत हो गई थी।

इस हादसे में मृतकों की पहचान गुजरात के वडोदरा निवासी पायलट रॉबिन सिंह (60), मुंबई की पवई की निवासी विजयलक्ष्मी रेड्डी (57), रुचि अग्रवाल (56), कला चंद्रकांत सोनी (61), उत्तर प्रदेश के बरेली की निवासी राधा अग्रवाल (79) और आंध्र प्रदेश के अनंतपुर की निवासी वेदांती देवी (48) के रूप में की गई थी।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: 8 महीने के बच्चे को पटक-पटक कर पिता पंकज ने मार डाला

बिहार के छपरा में दरिंदा निकला पिता, 8 महीने के बेटे को पटक-पटक कर मार डाला…फिर गड्ढे में दफनाया शव Child’s body exhumed, father held in Saran | Bihar बिहार में सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपने आठ माह के पुत्र की हत्या कर दी […]
Child's body exhumed, father held in Saran | Bihar

You May Like

error: Content is protected !!