
एसएसपी ने बताया कि शाहपुर थाना प्रभारी दीपक चौधरी और हरसोली पुलिस चौकी के प्रभारी गजेंद्र सिंह को हरसोली गांव के शिव मंदिर के दान की राशि हड़पने के आरोप में निलंबित किया गया है।
UP | Cops suspended in Muzaffarnagar for embezzling temple donations
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर क्षेत्र के एक गांव में मंदिर के दान की राशि हड़पने के आरोप में थाना और चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने बताया कि शाहपुर थाना प्रभारी दीपक चौधरी और हरसोली पुलिस चौकी के प्रभारी गजेंद्र सिंह को हरसोली गांव के शिव मंदिर के दान की राशि हड़पने के आरोप में निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में दो पुलिस कांस्टेबल उमेश कुमार और नितिक को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।
मंदिर के पुजारी महंत स्वामी सुखपाल द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, इन पुलिसकर्मियों ने मंदिर प्रबंधन पर दबाव बनाकर मंदिर के दान की राशि हड़पी है। चौधरी ने बताया कि जांच में आरोप सही पाए गए जिसके बाद थाना और चौकी प्रभारी के निलंबन की कार्रवाई की गई है।