पहलगाम हमला: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान को झटका, भारत में रिलीज नहीं होगी ‘अबीर गुलाल’

admin
Abir Gulaal Songs Deleted From YouTube After Pahalgam Terror Attack
Abir Gulaal Songs Deleted From YouTube After Pahalgam Terror Attack

फिल्म 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। लेकिन आतंकी हमले से गुस्साए लोग उनकी फिल्म का बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं। ‘अबीर गुलाल’ एक रोमांटिक क्रॉस बॉर्डर फिल्म है। इसमें फवाद खान के साथ मुख्य भूमिका में अभिनेत्री वाणी कपूर हैं।

Abir Gulaal Songs Deleted From YouTube After Pahalgam Terror Attack

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश भर में आक्रोश व्याप्त है। इस बीच पाकिस्तान और पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान का भी सोशल मीडिया पर भारी विरोध देखने को मिल रहा है। अब खबर है कि एक्टर फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ भारत में रिलीज नहीं होगी। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों ने ये जानकारी दी है। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान स्टारर फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को भारत में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आक्रोशित लोग सोशल मीडिया पर काफी मुखर होकर पाकिस्तानी एक्टर को बायकॉट करने की बात कर रहे हैं। दरअसल, पाकिस्तान सरकार ने इस हमले में हुई जानमाल की हानि पर चिंता व्यक्त की, लेकिन इसे ‘आतंकवादी कृत्य’ बताने या इसकी निंदा करने से परहेज किया। पड़ोसी मुल्क की इस प्रतिक्रिया के बाद लोगों का गुस्सा पाकिस्तानी कलाकारों पर फूट पड़ा। इसी कड़ी में लोग ‘अबीर गुलाल’ को बैन करने की मांग कर रहे हैं।

एक यूजर ने एक्स पर लिखा- ”क्या हम अभी भी भारत में पाकिस्तानी कलाकार की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को रिलीज होने देंगे?” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- ”अबीर गुलाल को भारत में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।” एक अन्य यूजर ने लिखा- “पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्मों को बायकॉट करिए। एक तरफ ये हमारे लोगों को मार रहे हैं और दूसरी तरफ बॉलीवुड इनके साथ फिल्में बना रहा है।” आतंकी हमले से आक्रोशित एक यूजर ने लिखा, “ऑल आइज ऑन कश्मीर।”

फिल्म 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। लेकिन आतंकी हमले से गुस्साए लोग उनकी फिल्म का बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं। ‘अबीर गुलाल’ एक रोमांटिक क्रॉस बॉर्डर फिल्म है। इसमें फवाद खान के साथ मुख्य भूमिका में अभिनेत्री वाणी कपूर हैं। आरती एस बागड़ी के निर्देशन में बनी ‘अबीर गुलाल’ में अभिनेत्री सोनी राजदान, फरीदा जलाल, लीजा हेडन और राहुल वोहरा भी अहम भूमिकाओं में हैं।

यह पहली बार नहीं है, जब फवाद खान को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले वह ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के रिलीज के समय भी ऐसे ही मुश्किलों का सामना कर चुके हैं। साल 2016 में ‘ऐ दिल है मुश्किल’ रिलीज हुई थी। फिल्म में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ-साथ फवाद भी लीड रोल में थे। मूवी की रिलीज के तकरीबन एक महीने पहले उरी हमला हुआ, जिसके बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया था। हालांकि, बाद में इसे हटा दिया गया था।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने के आदेश पर सीमा हैदर की गुहार

सीमा हैदर ने कहा कि मैं यही गुहार लगाना चाहूंगी मोदी जी और योगी जी से कि मैं इनकी शरण में हूं, मैं इनकी अमानत हूं, बेटी पाकिस्तान की थी लेकिन बहू भारत की हूं। मुझे यहां रहने दिया जाए। She is Indian: Seema Haider’s lawyer after order of Pak […]
She is Indian: Seema Haider's lawyer after order of Pak nationals' deportation

You May Like

error: Content is protected !!