महाराष्ट्: कहाँ है नल से जल! जान जोखिम में डालने को मजबूर महिलाएं

admin
Maharashtra: Women face hardships to get water for their daily use
Maharashtra: Women face hardships to get water for their daily use

महाराष्ट्र के टोंडवाल गांव में जल संकट के बीच महिलाओं को पानी जुटाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है

Maharashtra | Women face hardships to get water for their daily use

आजादी के सात दशक बाद भी भारत के कई इलाकों में लोग पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. चुनावी रैलियों में नेता चांद पर ले जाने तक का वादे कर देते हैं, लेकिन जनता बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है. ताजा मामला नासिक का है (Nashik Water Crisis). यहां के सैकड़ों गांव जल संकट से जूझ रहे हैं. कुएं सूख चुके हैं. ऐसे ही एक गांव बोरीचिवारी से तस्वीर सामने आ रही है, जिसमें महिलाएं जान जोखिम में डालकर कुएं में उतरकर पानी लाने के लिए मजबूर हैं.

नासिक जिले के तालुका पेठ के बोरीचिवारी गांव में जल संकट गहरा गया है. महिलाएं लगभग 70 फीट नीचे कुएं में उतरकर गंदा पानी भरने के लिए मजबूर हैं. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ महिलाएं एक कुएं को घेरकर खड़ी हुई हैं. उनके हाथ में पानी भरने के लिए बर्तन हैं. सब अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. तभी एक महिला रस्सी के सहारे जान जोखिम में डालकर कुएं में उतरती है और अपने बर्तन में पानी भरती है. इस लगभग सूख चुके कुएं में नाम मात्र ही पानी नजर आ रहा है.

बता दें कि इससे पहले फरवरी, 2025 में जिला प्रशासन ने नासिक जिले में पानी की कमी को पूरा करने के लिए 8.8 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दे दी थी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस योजना में मुख्य रूप से पेयजल आपूर्ति से संबंधित उपायों पर ध्यान केंद्रित किया गया था. नासिक जिला परिषद के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक, इस योजना में गर्मी के मौसम में जरूरतमंद गांवों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जल आपूर्ति टैंकरों की तैनाती की बात की गई थी.

नासिक में कई गांव ऐसे है जहां महिलाओं को कई किलोमीटर पैदल चलकर पानी लेने जाना पड़ता है. साल 2022 में भूजल सर्वेक्षण में पता चला था कि पुणे, नासिक, धुले, जलगांव, नंदुरबार और अमरावती जिलों के 15 ब्लॉकों के 213 गांवों को अप्रैल से ही पेयजल की कमी का सामना करना पड़ता है. वहीं, 2025 में भूजल सर्वेक्षण विभाग की रिपोर्ट आने के बाद नासिक जिले के 776 गांवों में कुआं खोदने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. ताकी पानी का दोहन न किया जा सके.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पहलगाम हमले के विरोध में कश्मीर में जनआंदोलन, स्कूल-बाजार बंद

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में सामूहिक बंद के आह्वान के बाद जम्मू-कश्मीर में आज बाजार बंद हैं। Shutdown against Pahalgam terror attack in Kashmir valley, first time in 35 years जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को पूरी कश्मीर घाटी में 35 वर्षों […]
Shutdown against Pahalgam terror attack in Kashmir valley, first time in 35 years

You May Like

error: Content is protected !!