कुम्भ से वायरल हुई मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा बलात्कार केस में गिरफ़्तार

admin
Director Sanoj Mishra, who gave Maha Kumbh sensation Monalisa film role, arrested on rape charges
Director Sanoj Mishra, who gave Maha Kumbh sensation Monalisa film role, arrested on rape charges

महाकुंभ में मनके बेचते हुए सोशल मीडिया की क्वीन बनी मोनालिसा को डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अपनी अगली फिल्म दि डायरी ऑफ 2025 में लेने का ऐलान किया था।

Director Sanoj Mishra, who gave Maha Kumbh sensation Monalisa film role, arrested on rape charges

कुंभ मेले में वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है। रेप के मामले में गिरफ्तारी हुई है। दिल्ली हाई कोर्ट से बेल खारिज होने के बाद दिल्ली के नबी करीम थाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। आरोप है कि सनोज मिश्रा ने एक छोटे कस्बे से आने वाली, हीरोइन बनने की तमन्ना रखने वाली एक लड़की के साथ कई बार रेप किया।

नशीला पदार्थ खिलाकर रेप का आरोप

पीड़िता के मुताबिक, साल 2020 में टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए उसकी मुलाकात सनोज मिश्रा से हुई थी। उस समय वह झांसी में रहती थी। कुछ समय तक दोनों के बीच बातचीत होती रही और फिर डायरेक्टर ने 17 जून 2021 को उसे फोन कर बताया कि वो झांसी रेलवे स्टेशन पहुंच चुका है। जब पीड़िता ने सामाजिक दबाव का हवाला देते हुए मिलने से इनकार कर दिया, तो आरोपी सनोज मिश्रा ने आत्महत्या की धमकी दी। इसके बाद डर के मारे पीड़िता उससे मिलने चली गई। अगले दिन 18 जून 2021 को आरोपी ने फिर फोन किया और आत्महत्या की धमकी देकर उसे रेलवे स्टेशन बुलाया।

फिल्मों में काम दिलाने का लालच देकर किया शोषण

आरोप है कि वहां से आरोपी उसे एक रिसॉर्ट में ले गया और नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप किया। पीड़िता ने FIR में बताया कि आरोपी ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए और धमकी दी कि अगर उसने विरोध किया, तो वो इन्हें सार्वजनिक कर देगा। इसके बाद उसने शादी का झांसा देकर कई बार अलग-अलग जगहों पर बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए। साथ ही, उसे फिल्मों में काम दिलाने का लालच भी दिया।

मोनालिसा को एक्टिंग की ट्रेनिंग दे रहे थे सनोज मिश्रा

बता दें कि इससे पहले खबर आ रही थी कि महाकुंभ में मनके बेचते हुए सोशल मीडिया की क्वीन बनी मोनालिसा को लेकर फिल्म बनने जा रही है। फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को अपनी अगली फिल्म दि डायरी ऑफ 2025 में लेने का ऐलान किया था। खबर ये भी थी कि सनोज मिश्रा मोनालिसा को एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दे रहे हैं और कुछ जगहों पर मोनालिसा को साथ लेकर भी जा रहे हैं।

लोगों ने किया ट्रोल

हाल ही में मोनालिसा को सनोज मिश्रा के साथ प्लेन का सफर करते हुए भी देखा गया। ऐसे में कई जगहों पर ये भी आरोप लग रहे थे कि सनोज मिश्रा मोनालिसा का फायदा उठाना चाह रहे हैं। इन आरोपों के जवाब में सनोज मिश्रा ने बाकायदा जवाब दिया था। सनोज मिश्रा ने कहा था कि जब उन्हें पता चला कि मोनालिसा नाम की लड़की कुंभ मेले में वायरल हो रही है, तो उन्होंने पहली बार उसे देखा। उन्होंने कहा कि मोनालिसा के आस पास लोगों का जमघट लगा रहता था और लोग उसकी रील बना रहे थे लेकिन किसी ने भी उस गरीब लड़की की मदद नहीं की। सनोज ने कहा कि मोनालिसा का परिवार टेंट में रहता है और उनके पास घर तक नहीं है। ऐसे में लोग मदद करने की बजाय उसे तंग ज्यादा कर रहे थे।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उप्र के गोंडा में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर JE पति को पीटा, कहा "मेरठ के जैसे तुम्हें काटकर नीले ड्रम में...

गोंडा में पत्नी ने पति को मेरठ हत्याकांड की तरह मारने की धमकी दी। मारपीट और अवैध संबंध के आरोप भी लगे हैं। पुलिस जांच कर रही है, सच क्या है? Woman in UP’s Gonda threatens to kill husband akin to Meerut murder case उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से […]
Woman in UP's Gonda threatens to kill husband akin to Meerut murder case

You May Like

error: Content is protected !!