जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में लगी भीषण आग, 22 घर जलकर राख, 37 परिवार हो गए बेघर

admin
A massive fire broke out in Anantnag, Jammu and Kashmir, 22 houses burnt to ashes, 37 families left homeless
A massive fire broke out in Anantnag, Jammu and Kashmir, 22 houses burnt to ashes, 37 families left homeless

अनंतनाग के तहसीलदार सज्जाद अहमद वानी ने बताया कि इस आग में कुल 22 घर जलकर खाक हो गए जिससे 37 परिवार बेघर हो गए। उन्होंने कहा कि प्रशासन प्रभावित लोगों को सहायता देने के लिए तत्पर है।

A massive fire broke out in Anantnag, Jammu and Kashmir, 22 houses burnt to ashes, 37 families left homeless

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बड़ा हादसा हुआ है। यहां लगी भीषण आग में 20 से ज्यादा घर जलकर राख हो गए, जिससे करीब तीन दर्जन परिवार बेघर हो गए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आग दक्षिण कश्मीर जिले के कादीपोरा इलाके के गाजी नाग में एक घर में लगी जो तेजी से आसपास के घरों तक फैल गई। घनी आबादी वाले इस इलाके में आग लगने के दौरान कुछ गैस सिलेंडरों में विस्फोट हुआ जिससे आग और तेजी से फैल गई।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, अन्य सुरक्षा बल और स्थानीय लोगों की मदद से समय रहते लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन कई घर आग की चपेट में आ गए। अधिकारियों के अनुसार, आग बुझाने का अभियान रात भर चला और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

अनंतनाग के तहसीलदार सज्जाद अहमद वानी ने बताया कि इस आग में कुल 22 घर जलकर खाक हो गए जिससे 37 परिवार बेघर हो गए। उन्होंने कहा कि प्रशासन प्रभावित लोगों को सहायता देने के लिए तत्पर है।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत और पुनर्वास सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “अनंतनाग में लगी भीषण आग में कई घर जलकर खाक हो गए जिससे कई लोग बेघर हो गए हैं। प्रभावितों को तत्काल राहत और पुनर्वास सहायता प्रदान की जा रही है। इस कठिन समय में हम पीड़ितों के साथ खड़े हैं।”

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में महायज्ञ के दौरान बासी भोजन पर मचा बवाल, गोलीबारी से 3 घायल, जमकर हुई पत्थरबाजी

हरियाणा के कुरुक्षेत्र के केशव पार्क में चल रहे 1000 कुंडीय यज्ञ आयोजन में गोली चलने से हड़कंप मच गया। यज्ञ कार्यक्रम के आयोजक स्वामी हरि ओम दास के निजी सुरक्षा कर्मियों पर तीन लोगों को गोली मारने का आरोप है। Violence erupts at Mahayajna in Kurukshetra: Security guards open […]
Violence erupts at Mahayajna in Kurukshetra: Security guards open fire on Brahmins

You May Like

error: Content is protected !!