मध्यप्रदेश के सीधी में ट्रक-SUV की टक्कर, 7 लोगों की दर्दनाक मौत, 14 घायल

admin
At Least 7 Killed In Truck-SUV Collision In Madhya Pradesh's Sidhi District
At Least 7 Killed In Truck-SUV Collision In Madhya Pradesh’s Sidhi District

पुलिस उपाधीक्षक गायत्री तिवारी ने बताया कि यह घटना सीधी-बहरी रोड पर उपनी पेट्रोल पंप के पास देर रात करीब 2.30 बजे हुई।

At Least 7 Killed In Truck-SUV Collision In Madhya Pradesh’s Sidhi District

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में रविवार देर रात एक ट्रक और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) के बीच टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए।

पुलिस उपाधीक्षक गायत्री तिवारी ने बताया कि यह घटना सीधी-बहरी रोड पर उपनी पेट्रोल पंप के पास देर रात करीब 2.30 बजे हुई।

उन्होंने बताया कि एसयूवी मैहर की ओर जा रही थी जबकि ट्रक सीधी से बहरी की ओर जा रहा था, तभी दोनों वाहनों की आमने सामने की टक्कर हुई।

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में एसयूवी में सवार सात लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि नौ घायलों को इलाज के लिए रीवा रेफर किया गया है और अन्य का सीधी जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है तथा जांच जारी है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रुपया और लुढ़का, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 30 पैसे गिरकर 87.25 पर पहुंचा

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 87.24 पर कमजोर खुला और शुरुआती सौदों में डॉलर के मुकाबले 87.25 पर आ गया, जो पिछले बंद स्तर से 30 पैसे की गिरावट को दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 पैसे बढ़कर 86.95 पर बंद हुआ था। Rupee […]
Indian Rupee Reached Record Low: Touched 87.95 Mark

You May Like

error: Content is protected !!