FD पर ब्याज दरों से लेकर LPG की कीमत तक, आज से बदले गए ये नियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर

admin
Rules Change | These rules will change from March 1, it will have a direct impact on your pocket..
Rules Change | These rules will change from March 1, it will have a direct impact on your pocket..

मार्च महीने की शुरूआत के साथ ही कई नियमों में भी बदलाव देखने को मिलेंगे। इनमें फिक्स्ड डिपॉजिट, एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव से लेकर कई बड़े नियम हैं।

Rules Change | These rules will change from March 1, it will have a direct impact on your pocket..

नए महीने यानी मार्च महीने की शुरूआत के साथ ही कई नियमों में भी बदलाव देखने को मिलेंगे। इनमें फिक्स्ड डिपॉजिट, एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव से लेकर कई बड़े नियम हैं। ये वो नियम हैं जो सीधा आपकी जेब पर असर कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि क्या-क्या बदलाव हो रहे हैं और इसका असर आपकी जिंदगी पर कैसे पड़ेगा।

मार्च 2025 से बैंक एफडी के नियमों में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं। ये नए नियम न केवल आपके रिटर्न पर असर डाल सकते हैं, बल्कि टैक्स और निकासी के तरीकों पर भी फर्क डाल सकते है। इसलिए, अगर आप भविष्य में एफडी करने की सोच रहे हैं, तो इन बदलावों को समझना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।

एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव

मार्च 2025 से बैंकों ने एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरों में कुछ बदलाव किए हैं। ब्याज दरें घट सकती हैं या बढ़ सकती हैं, अब बैंक अपनी तरलता और वित्तीय आवश्यकताओं के हिसाब से ब्याज दरों में लचीलापन रख सकते हैं। छोटे निवेशकों पर असर, खासकर जिन लोगों ने 5 साल या उससे कम समय के लिए एफडी कराई है, उन्हें नई दरें प्रभावित कर सकती हैं। छोटे निवेशकों पर असर, जिन लोगों ने 5 साल या उससे कम समय के लिए एफडी कराई है, उन्हें नई दरें प्रभावित कर सकती है।

एलपीजी की कीमत

हर महीने की पहली तारीख को ऑयल कंपनियां एलपीजी की कीमतों की समीक्षा करती हैं। ऐसे में 1 मार्च 2025 की सुबह-सुबह आपको सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है।

ATF और CNG-PNG रेट

हर महीने की 1 तारीख को ऑयल कंपनियां हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) और CNG-PNG की कीमतों में भी बदलाव करती हैं। ऐसे में देखना होगा कि इस बार क्या बदलाव होते हैं।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चमोली ग्लेशियर हादसा: अब तक 4 मजदूरों की की मौत, अभी भी 4 लापता , रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

यह मजदूर भारत-चीन सीमा के पास स्थित चमोली के माणा गांव के पास बीआरओ के निर्माण कार्य में लगे हुए थे। 28 फरवरी को अचानक ग्लेशियर टूट गया और वहां मौजूद 54 मजदूर इसकी चपेट में आ गए। At least 4 killed, some still missing, in avalanche in India’s Uttarakhand […]
At least 4 killed, some still missing, in avalanche in India’s Uttarakhand

You May Like

error: Content is protected !!