सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी का एक और CCTV फुटेज सामने आया, पहचान छिपाने कपड़े बदलता, जूते चुराता दिखा

admin

New CCTV Footage Of Saif Ali Khan Attacker Released, But Suspect Remains Elusive

New CCTV Footage Of Saif Ali Khan Attacker Released, But Suspect Remains Elusive
New CCTV Footage Of Saif Ali Khan Attacker Released, But Suspect Remains Elusive

बताया जा रहा है कि यह तस्वीर सैफ के घर और बांद्रा के लकी होटल इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज से ली गई है। तस्वीर सुबह 8 बजे की है। हमलावर का हुलिया बदला हुआ है। वह आसमानी रंग की शर्ट पहने नजर आ रहा है।

New CCTV Footage Of Saif Ali Khan Attacker Released, But Suspect Remains Elusive

अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर मुंबई पुलिस अलर्ट है। संदिग्ध की एक तस्वीर सामने आई है। तस्वीर में आरोपी अपनी पहचान छिपाने के लिए कपड़ा बदलता नजर आया।सामने आई तस्वीर में कथित हमलावर पीले रंग की शर्ट पहने नजर आया। फिर वह कपड़े बदलकर बांद्रा स्टेशन के पास भी दिखा था।

बताया जा रहा है कि यह तस्वीर सैफ के घर और बांद्रा के लकी होटल इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज से ली गई है। तस्वीर सुबह 8 बजे की है। हमलावर का हुलिया बदला हुआ है। वह आसमानी रंग की शर्ट पहने नजर आ रहा है।

जांच अधिकारियों को सैफ अली खान मामले में संदिग्ध की एक और सीसीटीवी फुटेज मिली है, जो 12 जनवरी की है और वर्सोवा इलाके की बताई जा रही है। क्लिप में संदिग्ध जूते चोरी करता नजर आ रहा है।

बता दें, सैफ अली खान पर हुए हमले की घटना को 50 घंटे से ज्यादा समय हो चुका है और पुलिस फरार आरोपी को अभी तक पकड़ नहीं पाई है।

आरोपी को पकड़ने के लिए मुंबई की लोकल पुलिस और क्राइम ब्रांच ने 40 से ज्यादा टीमें बनाई हैं। मुंबई, ठाणे और पालघर जिले के अलग-अलग इलाकों में आरोपी की तलाश कर रही हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, हमलावर के मुंबई के बांद्रा थाने और रेलवे स्टेशन के बीच घूमने के दौरान यह तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस टीमें सघनता से इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।

इस बीच अभिनेता शाहरुख खान के घर मन्नत की दीवार के बाहर सीढ़ी लगाकर अंदर झांकते एक शख्स का वीडियो भी हाल ही में सामने आया, जो 14 जनवरी का है, यानी सैफ अली खान पर हुए हमले से दो दिन पहले का। यह अभिनेता के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ था।

इसमें संदिग्ध, दीवार पर कंटीले तार की वजह से बहुत ही संभलकर दीवार पर चढ़ने की कोशिश करता दिखा। क्लिप में वह शख्स कुत्तों के भौंकने पर मौके से भागता भी नजर आया था।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राजस्थान: सैफ के लिए दुआ मांगने अजमेर जा रहे फारूक अब्दुल्ला के काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त, दिल्ली पुलिस का हवलदार घायल

Farooq Abdullah's convoy car accident: Head constable part of security team injured
Farooq Abdullah's convoy car accident: Head constable part of security team injured

You May Like

error: Content is protected !!