बरेली: गूगल मैप ने दिखाया मौत का रास्ता, अधूरे पुल से नदी में गिरी कार, गूगल मैप देखकर चल रहा था ड्राइवर

admin

3 killed after Google Maps leads their car to unfinished flyover in UP

3 killed after Google Maps leads their car to unfinished flyover in UP
3 killed after Google Maps leads their car to unfinished flyover in UP

उत्तर प्रदेश के बरेली में अधूरे पुल से सूखी नदी में गाड़ी गिरने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह तीनों रास्ता खोजने के लिए गूगल मैप का सहारा ले रहे थे। मैप के बताने पर ही वह बरेली के फरीदपुर से बदायूँ के दातागंज को जोड़ने वाले अधूरे पुल पर गाड़ी लेकर चढ़ गए। इस पुल का हिस्सा बाढ़ में बह गया था।

3 killed after Google Maps leads their car to unfinished flyover in UP

गुरुग्राम से बरेली के फरीदपुर में शादी समारोह में शामिल होने आ रहे तीन युवकों की कार रविवार तड़के अधूरे पुल से करीब 20 फुट नीचे आ गिरी। हादसे में तीनों की मौत हो गई। ये लोग गूगल मैप से रास्ता देखते हुए चल रहे थे। इसी दौरान बदायूं के समरेर को फरीदपुर से जोड़ने वाले रामगंगा पर बने अधूरे पुल पर चढ़ गए और हादसे का शिकार हो गए।

मृतकों में मैनपुरी के बिछवां निवासी अमित सिंह (38), फर्रुखाबाद के एमादपुर हीरामन निवासी अजीत कुमार (35) और उनके चचेरे भाई नितिन (30) शामिल हैं। अमित की गुरुग्राम में सिक्योरिटी एजेंसी है, जबकि अजीत इसी एजेंसी में ऑपरेशन एग्जिक्यूटिव थे। नितिन गुरुग्राम में अजीत के साथ रहकर अपनी कार ओला में चलाते थे। तीनों आपस में अच्छे दोस्त भी थे।

बरेली पुल हादसा – फोटो : अमर उजाला

खल्लपुर गांव के कुछ लोग रविवार सुबह खेतों की ओर गए तो पुल के नीचे कार पड़ी देखी। अंदर खून से लथपथ तीन शव देख पुलिस को सूचना दी गई। इस पर फरीदपुर व बदायूं के दातागंज की पुलिस पहुंची। मृतकों के मोबाइल की मदद से घर वालों को सूचना दी। फरीदपुर सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि घटनास्थल फरीदपुर है। इस वजह से यहां की पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

सवा साल बाद भी अधूरा पड़ा है पुल

पिछले साल सितंबर में संपर्क मार्ग बह जाने के बाद से पुल अधूरा पड़ा है। तब से फाइलों पर ही कवायद चल रही है। पुल बनाने की दिशा में अभी तक ठोस कदम नहीं उठाए जा सके।

रोकने के लिए नहीं था अवरोध

दातागंज की ओर से वाहनों को रोकने के लिए कोई अवरोध नहीं है। पहले दीवार बनाई गई थी, लेकिन अब वह टूट चुकी है। हादसे के बाद अस्थायी रूप से ईंट रखकर दीवार बना दी गई है। इसके अलावा लोगों को सचेत करने के लिए कहीं भी कोई संकेतक या सूचना नहीं लगाई गई है।

पूरी तरह गूगल मैप के भरोसे रहे

युवक गूगल मैप के भरोसे ही चलते रहे। किसी स्थानीय व्यक्ति से जानकारी नहीं ली। पुल के बारे में तीनों को जानकारी नहीं थी। पुल खत्म होते ही तीनों मौत के मुंह में समा गए।

कार चलाने वाले युवक के मोबाइल में खुला था गूगल मैप

पुलिस को कार से गुरुग्राम की सिक्योरिटी एजेंसी का कार्ड मिला। इसमें नाम
विवेक कुमार उर्फ अजीत और पद ऑपरेशन एग्जिक्यूटिव लिखा था। इसी बीच नितिन के परिजनों की सूचना पर पहुंचे फरीदपुर के पढ़ेरा गांव निवासी प्रमोद कुमार सिंह ने भी मृतकों की पहचान कर ली।

उन्होंने बताया कि ये शव उनके साले फर्रुखाबाद निवासी नितिन कुमार सिंह, अजीत कुमार और आगरा के अमित सिंह के हैं। कार नितिन ही चला रहे थे। पुलिस को नितिन के मोबाइल का गूगल मैप खुला मिला। ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा कि ये गूगल मैप देखकर चल रहे थे।

सवा साल पहले बाढ़ में बह गया था मार्ग

बदायूं को बरेली से जोड़ने वाला करीब 700 मीटर लंबा पुल 42 करोड़ रुपये से
बना था। अप्रैल 2023 में इसे शुरू किया गया था। इसी साल सितंबर में आई बाढ़ में पुल का पहुंच मार्ग बह गया था। इसके बाद पुल अधूरा पड़ा है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केरल में सड़क किनारे लगे तंबू में घुसा ट्रक, दर्जनों को रौंदा, पांच लोगों की मौत

Five crushed to death after truck ploughs into tent in Kerala
Five crushed to death after truck ploughs into tent in Kerala

You May Like

error: Content is protected !!