
देश की राजधानी दिल्ली के कई क्षेत्रों में टमाटर के भाव 90 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गए हैं। टमाटर के दाम बढ़ जाने से आम जनता के साथ सब्जी विक्रेता भी काफी परेशान हैं।
Tomatoes at ₹90 per kg as vegetable prices soar the taste of Kitchen
देश में महंगाई ने एक बार फिर रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। इस समय टमाटर लाल हुआ पड़ा है। देश की राजधानी दिल्ली के कई क्षेत्रों में टमाटर 90 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रहा है। इसकी वजह मानसून में हो रही भारी बारिश की वजह से कई राज्यों में टमाटर की फसल खराब हो गई हैं।
सब्जी बेचने वालों का कहना है कि भारी बारिश की वजह से टमाटर की सप्लाई सही से नहीं हो रही है, जिसकी वजह से इनके दाम बढ़ गए हैं। दिल्ली के थोक बाजार जैसे आजादपुर मंडी, गाजीपुर मंडी, ओखला सब्जी मंडी में भी टमाटर के दाम ज्यादा है। टमाटर की कीमतों में इजाफा हो जाने से दिल्ली के लोग काफी परेशान है।
लक्ष्मी नगर निवासी ने बताया कि कुछ दिन पहले जहां टमाटर के दाम 28 रुपये प्रति किलो थे वह अब 90 रुपये प्रति किलो हो गए हैं। टमाटर के साथ हरी सब्जियां भी महंगी हो गई हैं। ओखला सब्जी मंडी के सब्जी विक्रेता के अनुसार पिछले एक सप्ताह में टमाटर की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। यह उछाल भारी बारिश की वजह से आया है।