उत्तराखंड: मानसून की पहली बारिश में हरिद्वार में में मचा हाहाकार, खिलौनों की तरह बही गंगा नदी में कारें

admin

Cars seen floating in Ganga as monsoon fury takes over Uttarakhand, Haridwar

उत्तराखंड: मानसून की पहली बारिश में हरिद्वार में खिलौनों की तरह बही गंगा नदी में कारें

Cars seen floating in Ganga as monsoon fury takes over Uttarakhand, Haridwar

उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है. इसके बाद पूरे प्रदेश में गर्मी से लोगों को राहत मिली है. वहीं दूसरी तरफ मानसून की पहली ही बारिश ने अपना कहर भी दिखा दिया.

कई जगहों से भयानक तस्वीरें सामने आ रही हैं. इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.

प्रदेश में हो रही बारिश से अब नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बारिश के कारण गंगा नदी के साथ ही प्रदेश की सभी सहायक नदियों का जलस्तर उफान पर आ गया है. इसने प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है.

खिलौनों की तरह बह रही गाड़ियां

हरिद्वार में शनिवार को हुई मानसून की पहली बारिश में गाड़ियां तिनके की तरह पानी में बह गईं. हरिद्वार के उत्तरी इलाकों में भारी बारिश से सड़कों पर जलभराव हो गया. लोगों के घरों में पानी घुस गया, साथ ही बाहर खड़ी कारें गंगा में बह गईं. हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट के पास सूखी नदी में बारिश का पानी आने से कई कारें गंगा नदी में तिनके की तरह बह गईं.

गंगा में तैरती कारों को देखकर यहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. कुछ लोगों ने इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया. जिसके बाद पूरे दिन ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे और यूजर्स ने जमकर शेयर किया. बारिश से स्थानीय लोगों को नुकसान भी पहुंचा है. लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हुई है.

प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं. लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है. इस बार मौसम विभाग ने प्रदेश में पहले ही अत्यधिक बारिश की चेतावनी जारी कर दी थी. जिसके बाद सभी विभागों ने अपनी अपनी तैयारियां भी पूरी कर ली हैं. अब अगले कुछ दिनों तक राज्य में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड के बद्रीनाथ में अलकनंदा नदी का रौद्र रूप! तप्तकुंड खाली, मास्टर प्लान के कार्यों का वैकल्पिक मार्ग भी बहा

Uttarakhand | Alaknanda's fury gives scare to Badrinath devotees
Uttarakhand | Alaknanda's fury gives scare to Badrinath devotees

You May Like

error: Content is protected !!