·
पश्चिम बंगाल के कोलकाता के पार्क स्ट्रीट सेंटर में आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर उपस्थित हैं, आग बुझाने का काम जारी है।
Massive fire breaks out at a cafe in Park Centre near Park Street in Calcutta, no one injured
पश्चिम बंगाल: मंगलवार की सुबह एलन पार्क के पास पार्क स्ट्रीट और कैमक स्ट्रीट जंक्शन Park Street and Camac Street Junction के चौराहे पर पार्क सेंटर में आग लग गई। कलकत्ता पुलिस के अनुसार, इमारत में स्थित रूफटॉप कैफे में सुबह करीब 10.35 बजे आग लग गई। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सात दमकल गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही हैं। आपदा प्रबंधन टीम Disaster Management Team यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इमारत के अंदर लोग फंसे हुए हैं या नहीं। यातायात की आवाजाही पर नजर रखी जा रही है।
कब हुई ये घटना ?
बता दें कि आज मंगलवार(11 जून) सुबह करीब 10:30 बजे कैफे के ऊपर वाले फ्लोर से काफी धुआं निकलता देखा गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। फिलहाल घटनास्थल पर अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि काले धुएं के कारण अंदर प्रवेश करना काफी मुश्किल है। इसके अलावा, पार्क स्ट्रीट कोलकाता की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है और इसके आस-पास कई दफ्तर है इसलिए यहां चारों ओर भीड़-भाड़ की स्थिति रहती है। फिलहाल दमकल की टीम लोगों को बाहर निकालकर आग बुझाने की प्रयास में जुटी है।