सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह शिवपुरी जिले के करैरा के ग्राम बहगवां का बताया जा रहा है। धर्म परिवर्तन का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें यह शपथ दिलाई जा रही है कि कभी भी राम-कृष्ण और अन्य देवताओं को भगवान नहीं मानूंगा और पूजा नहीं करुंगा।
Madhya Pradesh | 40 Hindu families, troubled by untouchability, Convert to Buddhism, Shivpuri district
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में लगभग 40 परिवारों से जुड़े लोगों के धर्म परिवर्तन कर बौद्ध धर्म अपना लिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि कथित तौर पर छुआछूत से परेशान होकर 40 परिवारों से जुड़े लोगों ने बौद्ध धर्म अपनाया है। वहीं, प्रशासनिक अधिकारी इस वीडियो को लेकर कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं।
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह शिवपुरी जिले के करैरा के ग्राम बहगवां का बताया जा रहा है। धर्म परिवर्तन का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें यह शपथ दिलाई जा रही है कि कभी भी राम-कृष्ण और अन्य देवताओं को भगवान नहीं मानूंगा और पूजा नहीं करुंगा।
बताया जा रहा है कि बहगवां गांव में सभी ग्रामीणों ने मिलकर 25 साल बाद गांव में भागवत कथा का आयोजन किया था। इस भागवत कथा के भंडारे से एक दिन पहले ग्रामीणों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कहा जा रहा है कि गांव के उच्च जाति और निम्न जाति के लोगों में कुछ बात हो गई।
इस घटना के बाद 40 से अधिक हिंदू परिवारों से जुड़े लोगों के धर्म परिवर्तन का ये वीडियो सामने आया है जिसमें इनके हिंदू धर्म का परित्याग कर बौद्ध धर्म अपनाने की बात कही जा रही है। इस मामले में कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी से संपर्क करने पर बात नहीं हो पाई। वहीं इस घटना के बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है।