मौत की खबरों के बीच प्रकट हुईं पूनम पांडे, कहा – मैं ज़िंदा हूँ, पांडे की ही टीम ने दी थी मौत की सूचना

admin

Poonam Pandey Shocks Everyone With Her New Video Amidst Death News, Claims, ‘I Am Here, Alive’

Poonam Pandey Shocks Everyone With Her New Video Amidst Death News, Claims, 'I Am Here, Alive'
Poonam Pandey

एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे जिंदा हैं। एक्ट्रेस ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर कहा है कि वे जिंदा है और उनकी सर्वाइकल कैंसर से मौत नहीं हुई है। उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के प्रति ‘जागरूकता’ का दावा करते हुए इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी किया।

Poonam Pandey Shocks Everyone With Her New Video Amidst Death News, Claims, ‘I Am Here, Alive’

एक्ट्रेस पूनम पांडे जिंदा है. जी सही सुना आपने, 2 फरवरी को पूनम पांडे की टीम ने उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया और सभी को उनके निधन की जानकारी दी थी. पूनम पांडे ने अब खुद सामने आकर खुद अपने जिंदा होने का सबूत दे दिया है.

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है कि वह जिंदा हैं.

बीते दिन से पूनम पांडे की मौत की खबर पर सभी को हैरत हो रही थी. काफी लोगों को उनकी मौत की ये खबर झूठी लग रही थी. लेकिन जिस तरह से स्टार्स के रिएक्शन आ रहे थे, तो लोगों ने धीरे-धीरे यकीन करना शुरू कर दिया था. लेकिन पूनम ने अपनी मौत की झूठी खबर खुद फैलाई थी.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत अस्पताल में भर्ती, एक साथ हुआ कोरोना और स्वाइन फ्लू,

Former Rajasthan CM Ashok Gehlot tests positive for Covid, swine flu
error: Content is protected !!